पेश नहीं होने पर मीसा पर 10 हजार रूपये का जुर्माना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 जून 2017

पेश नहीं होने पर मीसा पर 10 हजार रूपये का जुर्माना

meesa-bharti-fined-10-thousand-rs-for-not-heeding-it-sammons
नयी दिल्ली, 06 जून, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की सांसद बेटी मीसा भारती पर आयकर विभाग ने हाजिर नहीं होने पर 10 हजार रूपये का जुर्माना ठोका है। मीसा भारती को आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिये आज अपने कार्यालय बुलाया था। विभाग के समक्ष हाजिर नहीं होने पर मीसा भारती पर दस हजार रूपये का जुर्माना और नया नोटिस जारी किया गया है। सांसद से 12 जून को विभाग के समक्ष फिर हाजिर होने को कहा गया है। उनके पति शैलेश को विभाग के समक्ष कल पेश होना है। एक हजार करोड़ रूपये के कथित बेनामी संपत्ति सौदों में मीसा भारती स्वयं हाजिर नहीं हुई और अपने वकील को भेजा था। मीसा भारती और उनके पति पर आरोप है कि उनकी कंपनियों ने फर्जी कंपनियों के जरिये मोटी रकम प्राप्त की और इससे दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा । विभाग ने इसी मामले में आगे जांच के लिये पति-पत्नी को बुलाया था। प्रवर्तन निदेशालय मीसा भारती से कथित रूप से जुड़े चार्टेड एकाउंटेंट राजेश कुमार अग्रवाल को 22 मई को ही गिरफ्तार कर चुका है । विभाग ने पिछले महीने बेनामी संपत्ति मामले में कई जगह छापे भी मारे थे। निदेशालय की हिरासत में चल रहे श्री अग्रवाल पर मीसा भारती के गैर कानूनी लेन-देन में मदद पहुंचाने का आरोप है।

कोई टिप्पणी नहीं: