मोदी का भारत फ्रांस संबंधों को सशक्त बनाने का आह्वान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 जून 2017

मोदी का भारत फ्रांस संबंधों को सशक्त बनाने का आह्वान

modi-call-on-to-urges-strengthen-france-relations
पेरिस, 03 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत - फ्रांस संबंधों को कारोबार एवं प्रौद्योगिकी से लेकर शिक्षा तथा ऊर्जा तक विविध क्षेत्रों में सशक्त बनाने का आज आह्वान किया, श्री मोदी ने यहां एल्सी राजमहल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद अपने वक्तव्य में कहा, “चाहे कारोबार और प्रौद्योगिकी, नवान्वेषण एवं निवेश हो या ऊर्जा, शिक्षा और उद्यमिता हो, हम भारत और फ्रांस के संबंधों को बढ़ाना चाहते हैं।” प्रधानमंत्री ने पेरिस जलवायु समझौते को लेकर भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि भावी पीढ़ी के लिये धरती मां और हमारे प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता है। पेरिस समझौता विश्व की एक साझी विरासत है। इससे भावी पीढ़ी को लाभ होगा।” उन्होंने कहा, “हमारे लिये यह आस्था का मामला है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं क्योंकि हमारे पूर्वजों ने इसे सहेज कर रखा। हमें भी अपनी भावी पीढ़ी के लिये यही करना है।” आतंकवाद पर श्री मोदी ने कहा कि यह विश्व के समक्ष सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है जिससे मिलजुल कर ही मुकाबला करना होगा। बैठक के बाद जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि भारत एवं फ्रांस के द्विपक्षीय संबंध और बहुपक्षीय मंचों पर रिश्ते बहुत प्रगाढ़ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: