मोदी और शरीफ ने पूछा एक दूसरे का हाल चाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 जून 2017

मोदी और शरीफ ने पूछा एक दूसरे का हाल चाल

modi-meet-sharif
अस्ताना,08 जून, भारत और पाकिस्तान के बीच चरम तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच आज कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में अनौपचारिक मुलाकात हुयी। दोनों नेता यहां शंघाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आये हैं। सूत्राें के अनुसार शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर अस्ताना आपेरा में कंसर्ट के दौरान दाेनों नेताओं का आमना-सामना हुआ और श्री मोदी ने श्री शरीफ से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि गत माह श्री शरीफ का लंदन के एक अस्पताल में ऑपेन हार्ट सर्जरी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी ने उनकी मां और अन्य परिजनों के बारे में भी पूछताछ की। दोनों नेताओं का जब आमना-सामना हुआ तो उन्होंने एक दूसरे से हाथ भी मिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं: