मोदी ने जगन्नाथ रथयात्रा पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 जून 2017

मोदी ने जगन्नाथ रथयात्रा पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

modi-wishes-countrymen-on-occasion-of-rathyatra
नयी दिल्ली 25 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने आज आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ-यात्रा देश के कई भागों में बहुत ही श्रद्धा और उल्लासपूर्वक मनायी जाती है और अब तो विश्व के भी कुछ भागों में भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का उत्सव सम्पन्न होता है।। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के साथ देश का ग़रीब जुड़ा हुआ है। डॉ0 बाबा साहेब आम्बेडकर भगवान जगन्नाथ के मन्दिर और उसकी परंपराओं की बड़ी तारीफ़ करते थे, क्योंकि उसमें सामाजिक न्याय, सामाजिक समरसता अंतर्निहित थे। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ ग़रीबों के देवता हैं और बहुत कम लोगों को पता होगा, अंग्रेज़ी भाषा में एक शब्द है ‘जगरनॉट’ जिसका मतलब होता है, ऐसा भव्य रथ जिसे कोई रोक नहीं सकता और इस शब्द का उद्भव जगन्नाथ के रथ से ही हुआ है। इसलिए हम समझ सकते हैं कि दुनिया ने भी जगन्नाथ की इस यात्रा को अपने-अपने तरीक़े से किस प्रकार से माहात्म्य स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा,“भगवान जगन्नाथ की यात्रा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनायें देता हूँ और भगवान जगन्नाथ के श्रीचरणों में प्रणाम भी करता हूँ।” 

कोई टिप्पणी नहीं: