बिहार : छिटपूट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 जून 2017

बिहार : छिटपूट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न

मैनपुरा में कई दर्जन लोगों के साथ 130 गिरफ्तार, 98 वाहन जब्त, पटना में 46 % , मुंगेर में 62 % और वारसोई में 71 % मतदान, मुंगेर में चुनाव के बाद से मतगणना शुरू, वारसोई में 6 जून और पटना में 9 जून को मतगणना

municiple-election-bihar
पटना नगर निगम में 75 सीट है.कुल 1i512 मतदान केंद्र है. इसमें 816 अतिसंवेदनशी और 696 संवेदनशील है. 72 चलंतशील बूथ है. 7 वार्ड में 20 महिला बूथ है.  4 जून सुपर संडे है. 16 लाख, 65 हजार 17 मतदाताओं ने 75 वार्ड पार्षदों की किस्मत का फैसलाकर ईवीएम में कैद कर दी है. पहले मतदान और बाद में जलपान की नीति पर सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र पर पहुंच गये. ईसाई समुदाय के लोग 6 बजे चर्च गये. कुर्जी चर्च के फादर जोनसन और कुर्जी पल्ली परिषद के सदस्य क्लारेंस हेनरी ने कार्यशील  और अच्छे लोगों को मत देने का आग्रह किये. इस लोकतंत्र के अवसर पर महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने भी संवैधानिक अधिकार का  जश्न मनाते जरूर ही मतदान करने को कहा.  क्रिकेट फीवर का मौसम है. इंग्लैंड में जारी है चैम्पियन ट्रॉफी. हां, चिरप्रतिद्वदी पाकिस्तान और टीम इंडिया के संग भिड़ंत 3 बजे से शुरू हुआ. इसका असर पटनाइट पर पड़ा. केवल 46 % मतदान हुआ. पंचायत का अस्तित्व समाप्तकर पटना नगर निगम में 5 पंचायत को शामिल किया गया है. इन पंचायतों को 3 वार्ड में विभक्त किया गया है. वार्ड नं.22 A , वार्ड नं. 22 B और वार्ड नं. 22 C. वार्ड नं. 22 A अनुसूचित जाति और 22 B और 22 C महिलाओं के लिए आरक्षित है. जानकारी के अनुसार आर्दश आचार संहिता का जमकर धज्जियां उड़ायी गयी. उम्मीदवार की ओर हवा हवाई वाहन की व्यवस्था की गयी. इनको 800 रू.दिया गया. 22A वार्ड में वाहन लगायी गयी. मजे की बात है कि महिलाओं को आगे रखकर पूर्व मुखिया, पूर्व उप मुखिया, पूर्व सरपंच आदि शासक बन जाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: