कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ न करने दिया जाये: योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 जून 2017

कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ न करने दिया जाये: योगी

no-compromise-with-law-and-order-yogi
लखनऊ 03 जून, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अधिकारी राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ भ्रष्टाचारमुक्त, अपराधमुक्त, पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री योगी आज मिर्जापुर में विन्ध्याचल मण्डल की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माफिया एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने में अधिकारी जरा सा भी संकोच न करें। अपराधियों, असामाजिकतत्वों एवं माफियाओं को चिन्ह्ति कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। कानून के साथ खिलवाड़ करने का मौका किसी को न दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी एवं सार्वजनिक भूमि, तालाब, पार्क आदि पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को सख्ती के साथ खाली कराया जाए। नक्सली गतिविधियों पर सतर्कता बरती जाए तथा नक्सल प्रभावित गांवों तथा क्षेत्रों में विकास की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। पशु तस्करी, अवैध खनन, जंगलों में अवैध कटान को रोकने के लिए अपराधियों पर निगरानी रखें और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग, पैदल गश्त और यूपी-100 सेवा को प्रभावी बनाया जाए। घटना की सूचना मिलते ही यूपी-100 तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराए और जांच कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। गुण्डा टैक्स की वसूली तथा राजमार्ग पर वाहन स्टैण्ड के सम्बन्ध में मिल रही शिकायतों का निस्तारण करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि कोई पुलिसकर्मी एवं अधिकारी आपराधिक गतिविधियों तथा अपराधियों के साथ संलिप्त पाया जाता है, तो उसे चिन्ह्ति कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: