सौराठ सभा गाछी में पाग सम्मान समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 जून 2017

सौराठ सभा गाछी में पाग सम्मान समारोह

pag-samman-saurath-sabha-gachhi
सौराठ/मधुबनी 28 जून,  आज बुधवार को सभा गाछी में मैथिल ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष बिष्णुकांत झा के नेतृत्व में सभा गाछी में उपस्थित लोगों को पाग पहनाकर पाग सम्मान  से सम्मानित किया.  साथ ही आज का दिन सौराठ सभा के लिए सकारात्मक सन्देश ले कर आया.  आज कुल 4 वरागत आये . जिसमें दो वरागत पूर्ण रूप से पारंपरिक परिधान धारण किये हुए थे. इसके साथ ही आज इस वर्ष के सभा वास का पहला विवाह तय हुआ, जो आदर्श विवाह होगा. जिसमें कन्या पक्ष जितवारपुर गांव के लीलाकांत झा की पुत्री ख़ुशी झा हैं. वहीं वरागत पक्ष बेलाही (कलुआही) गांव के विजय कान्त झा के पुत्र घनश्याम झा हैं. सौराठ सभा सञ्चालन समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल चन्द्र झा, संयोजक मनोज मिश्रा, सचिव आशीष कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार झा चुन्नू, कार्यालय प्रभारी दिवाकर झा, रतन कुमार झा, संजय झा, आनंद झा, पंजीकार विश्वमोहन झा, प्रमोद मिश्र, विनोद झा सहित सभी स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने  आज के हुए तय विवाह और लोगों की बढ़ती भीड़ पर प्रसन्नता व्यक्त किया और लोगों से आग्रह है किया कि इस सभा वास को तीर्थ मानकर एक बार यहां जरुर आयें और इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए हम सभी मैथिलों का हर तरह से सहयोग करें. साथ ही कल 29 जून को सौराठ सभा गाछी में होने वाले शास्त्रार्थ में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है. शास्त्रार्थ में संस्कृत के मूर्ध्यन्य प्रकांड विद्वान सब दूर-दूर से भाग लेने सौराठ पंहुच रहे है.   

कोई टिप्पणी नहीं: