राहुल को किसानों के परिवारों से मिलने की इजाजत मिली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जून 2017

राहुल को किसानों के परिवारों से मिलने की इजाजत मिली

rahul-gandhi-get-permission-to-meet-farmer
नया गांव :मध्य प्रदेश:, आठ जून, मध्य प्रदेश में दाखिल होते समय पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रशासन ने मंदसौर में किसानों के आंदोलन के दौरान मारे गये किसानों के परिवारों से मिलने की अनुमति दे दी है। कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी एक गेस्टहाउस में हिरासत में रखा गया है। गेस्टहाउस के बाहर कांग्रेस की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लंबे संघर्ष के बाद प्रशासन ने अंतत: राहुल गांधी को पुलिस गोलीबारी में मारे गये लोगों के परिवारों से मिलने पर सहमति जता दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा के पास उनसे मिलने का प्रयास करेंगे।’’ एक सीमेंट कंपनी के गेस्टहाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये थे जहां कांग्रेस नेताओं को रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: