सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जून 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जून

सोलर पंप पंजीयन हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित

sehore news
म.प्र.ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के द्वितीय चरण में पुनः इच्छुक कृषकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक किसान भाई मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के पोर्टल www-mpcmsolarpump-com पर आॅनलाइन आवेदन के अलावा निर्धारित आवेदन फार्म पर वांछित जानकारी की पूर्ति कर आवश्यक दस्तावेज तथा 5 हजार रूपए के आवेदन शुल्क के साथ जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी (डीआरईओ) कार्यालय में जमा कर सकते है। मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत कृषक बंधु एक एच.पी.से दस एच.पी.तक का सोलर पंप योजना के प्रावधान अनुसार अनुदान पर प्राप्त कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी, आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य आवश्यक जानकारियां निर्धारित बेवसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। 


महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश शुरू

मध्यप्रदेश शासन के अधीनस्थ महाविद्यालयों में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये इच्छुक आवेदक वेबपोर्टल मचतंअमेी.दपब.पद  के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कर सत्र 2017-18 में प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आवेदक विभिन्न पाठ्यक्रम के लिये विश्वविद्यालयों के लिये निर्धारित न्यूनतम अर्हताएँ एवं विस्तृत प्रवेश प्रक्रिया का अवलोकन कर ऑनलाइन पंजीयन शुल्क 100 रुपये का भुगतान कर पंजीयन करवा सकते हैं। आवेदक को पंजीयन के बाद नजदीकी शासकीय महाविद्यालय में दर्ज जानकारी एवं दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन अनिवार्यतः करवाना होगा। सत्यापन करवाने वाले आवेदक ही प्रवेश आवंटन के लिये पात्र होंगे। आवेदकों की सुविधा के लिये ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के विस्तृत दिशा-निर्देश एवं अन्य वांछित जानकारी जैसे प्रवेश के लिये पात्रता, महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम, सीट संख्या एवं शुल्क इत्यादि मचतंअमेी-दपब-पद एवं ीपहीमतमकनबंजपवद-उच-हवअ-पद पर उपलब्ध है। आवेदक प्रवेश के लिये आवश्यक दस्तावेज जैसे 10़़2 अंक-सूची, टी.सी., जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास, अन्य कोई आवश्यक प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि तैयार रखें। आवेदक अपना ऑनलाइन पंजीयन इंटरनेट के माध्यम से स्वयं इंटरनेट कैफे अथवा महाविद्यालयों में स्थापित सहायता केन्द्रों के माध्यम से करवा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: