सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 जून 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जून

दस्तक अभियान जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सीएमएचओ ने किया रवाना

sehore news
जिले में 15 जून से 15 जुलाई तक संचालित दस्तक अभियान के जनजागरूकता प्रचार रथ को आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर सीएमएचओ कार्यालय से रवाना किया। अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के करीब 1 लाख 88 हजार 599 बच्चों को लाभांवित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, जिला लेखा प्रबंधक श्री रमाकांत द्विवेदी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, जिला डाटा प्रबंधक श्री विनोद सांवला, शहरी स्वास्थ्य मिशन से श्री हरीओम मेवाड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जनजागरूकता प्रचार रथ जिले के समस्त ब्लाॅकों सेक्टर स्तर पर भ्रमण कर दस्तक अभियान के संबंध में आम लोगों को जागरूक करेगा।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि द्रस्तक अभियान का शुभारंभ 15 जून से किया गया है उक्त अभियान दिनांक 15 जुलाई तक जिले के प्रत्येक गांव में संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष तक के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की समुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान कर त्वरित प्रबंधन किया जाएगा। जिससे बाला मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सकें। अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक बच्चों में गंभीर कुपोषण की पहचान एवं प्रबंधन,बाल्यकालीन दस्तरोग के नियंत्रण हेतु ओआरएस उपयोग हेतु सामुदायिक जागरूकता। समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति हेतु सलाह,निमोनिया की पहचान एवं प्रबंधन सहित अन्य 10 प्रकार की गतिविधियां के संबंध में प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर आशा,एएनएम एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता के द्वारा जानकारी प्राप्त की जाएगी तथा उन्हें घर पर ही सेवाएं दी जाएगी। इस संबंध में दस्तक जनजागरूकता प्रचार रथ को माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा। 


राष्ट्रीय बचत पत्र (छैब्) के स्थान पर ई प्रमाण पत्र प्राप्त करें

जिला महिला सशक्तिकरण सीहोर के परामर्शदाता ने बताया कि मध्यप्रदेष शासन व मा. मुख्यमंत्री जी की अत्यंत महत्वपूर्ण व महत्वकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना नवीन स्वरूप अन्तर्गत ई लाडली बन चुकी है। ई लाडली अन्तर्गत हितग्राही बालिकाओं को पूर्व में प्रदत्त राष्ट्रीय बचत पत्र (छैब्) के स्थान पर ई प्रमाण पत्र प्रदाय किया जा चुका है। जिला सीहोर में लाडली लक्ष्मी योजना पात्र ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक अपनी छैब् जमा नहीं कराई है, वह यथाषीघ्र अपनी छैब् आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय में जमा करवाकर ई प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत योजना का लाभ लिया जाने हेतु आवेदन-पत्र संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र/एकीकृत बालविकास परियोजना कार्यालय पर निःषुल्क जमा किया जा सकता है तथा लोक सेवा गारंटी केन्द्र/ आॅनलाईन कियोस्क सेन्टर से निर्धारित राषि भुगतान कर आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है।अधिक जानकारी हेतु जिला महिला सषक्तिकरण कार्यालय, जिला सीहोर में हेल्प लाईन सम्पर्क क्रं. 9993183931 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: