बालिकाओं का स्वस्थ होना स्वस्थ समाज की पहली कसौटी:आशुतोष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 जून 2017

बालिकाओं का स्वस्थ होना स्वस्थ समाज की पहली कसौटी:आशुतोष

  • खानपुर (समस्तीपुर) के डीपीएस में लगा स्वास्थ्य शिविर
  • 20 हजार किमी की यात्रा कर मिथिलांचल प्रवास पर आये हैं स्वस्थ भारत के चेयरमैन आशुतोष
  • डॉ एन के आनंद ने किया दर्जनों छात्रों का निःशुल्क इलाज 

swasthy-balika-caimpaign-in-samastipur
खानपुर/ समस्तीपुर/बिहार,  खानपुर के डीपीएस के छात्रों से स्वास्थ्य चर्चा करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि, आज के समय में स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। 20 हजार किमी के स्वस्थ भारत यात्रा पूरी कर मिथिलांचल प्रवास पर आये श्री आशुतोष ने बालिकाओं के स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ भारत का सपना बालिकाओं के स्वस्थ रखे बिना नहीं पूर्ण हो सकता है। स्वस्थ भारत द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बोलते हुए श्री आशुतोष ने कहा कि भारत के 29 राज्यों की यात्रा के बाद यह बात साफ हो गयी है कि देश के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है। इस अवसर पर जिले में बेटियों का मुफ़्त इलाज करने वाले  स्वस्थ भारत अभियान के समस्तीपुर संयोजक डॉ एन के आनंद ने दर्जनों छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कम उम्र के बच्चों में अनियमित खानपान से बढ़ रही बिमारियों पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि माँ बाप को अपने बच्चों के पोषण युक्त आहार पर ध्यान देना चाहिए। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय की पत्रिका योजना के संपादक ऋतेश पाठक ने छात्रों से स्वास्थ्य संबंधी कई सवाल पूछे और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। 

गौरतलब है की स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत कण्ट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइये रोग भगाइए, नो योर मेडिसिन और स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज कैम्पेन चलाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशुतोष कुमार सिंह ने पूरे देश में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रौशन झा, स्कूल के निदेशक अजीत साहु, प्रियंका सिंह सहित स्कूल की सभी शिक्षक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: