बिहार : खानपुर में स्कूली छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे आशुतोष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 जून 2017

बिहार : खानपुर में स्कूली छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे आशुतोष

  • 20 हजार किमी की स्वस्थ भारत यात्रा पूरी कर आये हैं मिथिलांचल प्रवास पर

swasthy-bharat-abhiyan-in-khanpur-bihar
खानपुर, स्वस्थ भारत यात्रा के अंतर्गत 29 राज्यों का दौरा कर मिथिलांचल प्रवास पर आये स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक पिछले 3 दिनों से खानपुर में हैं। 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज, का सन्देश लेकर 20 हजार किमी की यात्रा कर चुके श्री आशुतोष खानपुर में स्कूली छात्रों के बीच आज स्वास्थ्य चर्चा करेंगे। पूरे देश में डेढ़ लाख से जयादा बालिकाओं से प्रत्यक्ष रूप से संवाद कर चुके श्री आशुतोष ने बताया कि वे पिछले 12 दिनों से मिथिलांचल में हैं। मधुबनी, दरभंगा में स्वास्थ्य चर्चा करने के बाद पिछले तीन दिनों से खानपुर में हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत डॉ एन के आनन्द की अगुवाई में स्थानीय दयानंद पब्लिक स्कूल में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा। गौरतलब है की स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत कण्ट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइये रोग भगाइए, नो योर मेडिसिन और स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज कैम्पेन चलाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशुतोष कुमार सिंह ने पूरे देश में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सोचने पर मजबूर किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: