मधुबनी : बाबूबरही में स्थिति तनावपूर्ण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 जून 2017

मधुबनी : बाबूबरही में स्थिति तनावपूर्ण

tension-in-madhubani
बाबूबरही/मधुबनी (रमेश कुमार) :  बाबूबरही थानान्तर्गत खोजपुर में बीती रात बाबूबरही थानाध्यक्ष पंकज आनंद के नेतृत्व में शिवलिंग को अपने कब्जे में लेने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस -पब्लिक भिड़न्त में शिवलिंग को लेने गये जेसीवी और पुलिस की दो गाड़ियों सहित कई बाईक को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई की । घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और अनेक घायल हो गये। इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। ज्ञात हो कि विगत 5 अप्रैल को जिले के बाबूबरही प्रखण्ड के बेला जिले के बाबूबरही प्रखंड के बेला में सरकारी जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी खोदने पर एक शिवलिंग निकला। यह शिवलिंग दो गांवों के बीच विवाद का कारण बन गया। उस समय शिवलिंग को खोजपुर के शिव मंदिर में स्थापित कर दिया गया था। शिवलिंग मिलने के बाद दोनों क्षेत्रों के लोगों ने अपना अपना दावा जताया। दोनों क्षेत्रों के लोगों का कहना था कि जहाँ शिवलिंग मिला है वह भू-भाग उनके क्षेत्र में आता है। इसलिये वह शिवलिंग उन्हें दिया जाय। इससे दोनों क्षेत्रों के लोगो के बीच विवाद शुरू हो गया स्थिति तनावपूर्ण होते देख प्रशासन ने दोनों पक्षों से कुछ-कुछ व्यक्तियों का एक कमिटी बनाकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया। प्रशासन ने शिवलिंग मिलने की जगह के सीमांकन कराने की बात कही। सीमांकन में पड़ने वाले गाँव के लोगों को शिवलिंग देने का आश्वासन भी दिया था। पुलिस इस समस्या को सुलझाने के लिए बीती रात शिवलिंग को अपने कब्जे में लेने खोजपुर के शिव मंदिर पहुचे। पुलिस की चहलकदमी की बात तुरन्त ही गाँव में फ़ैल गयी। ग्रामीण इस बात की चर्चा बगल में चल रहे एक शादी समारोह में की। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गया और पुलिस को खदेड़ दिया। जेसीबी, पुलिस गाड़ी सहित की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया । घटना में पाँच पुलिसकर्मी सहित कई ग्रामीण भी घायल हो गये। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने आज सुबह से ही मधुबनी-खुटौना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। स्थिति काफी तनाव पूर्ण बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: