सौमित्र चटर्जी को मिलेगा फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 जून 2017

सौमित्र चटर्जी को मिलेगा फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

thespian-soumitra-chatterjee-to-get-highest-french-govt-civilian-award
कोलकाता, 10 जून, बंगला फिल्मों के प्रसिद्ध सिने एवं नाट्य अभिनेता सौमित्र चटर्जी को फ्रांस सरकार के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘लीजन डी आॅनर’ से नवाजा जायेगा, सौमित्र (82) को सिनेमा और थियेटर में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये यह पुरस्कार दिया जायेगा। सौमित्र 33वें भारतीय और दूसरे बंगाली कलाकार है, जिन्हें फ्रांस सरकार के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिये चुना गया है। इससे पहले 1987 में सत्यजीत राय (बंगला फिल्म निर्देशक), 1995 में शिवाजी गणेशन , 2000 में पंडित रविशकर, 2007 में अमिताभ बच्चन, 2014 में शाहरुख खान और 2016 में कमल हासन जैसी फिल्मी हस्तियों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। सौमित्र इससे पहले दादा साहेब फाल्के, पद्मभूषण, संगीत नाटक अकादमी सहित पश्चिम बंगाल सरकार के कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। वह ऑस्कर पुरस्कार विजेता सत्यजीत राय निर्मित करीब 14 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौमित्र को फ्रांस सरकार द्वारा यह सम्मान दिये जाने की घोषणा के बाद उन्हें बधाई दी है। सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, “ फ्रांस की ओर से बंगला फिल्मों के महान अभिनेता को पुरस्कार एवं सम्मान। यह बहुत गर्व की बात है। बधाई।” फ्रांस सरकार के प्रतिनिधि इस वर्ष के अंत में कोलकाता पहुंचेंगे आैर सौमित्र को यह सम्मान प्रदान करेंगे। फ्रांस सरकार की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सौमित्र ने कहा, “ मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

कोई टिप्पणी नहीं: