समस्तीपुर : बिहार में कला संकाय के टॉपर गणेश मामले में सचिव समेत तीन गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 जून 2017

समस्तीपुर : बिहार में कला संकाय के टॉपर गणेश मामले में सचिव समेत तीन गिरफ्तार

three-arrest-in-topper-scam-bihar
समस्तीपुर 04 जून, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के कला संकाय के टॉपर गणेश कुमार के मामले में कल देर रात पटना से आयी पुलिस की विशेष टीम ने समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड के लक्ष्मीनिया गांव से संजय गांधी उच्च विद्यालय के तत्कालीन सचिव, प्रधानाध्यापिका और लेखापाल को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि वर्ष 2015 में गणेश ने दलाल संजय कुमार के माध्यम से संजय गांधी उच्च विद्यालय लक्ष्मीनिया से मैट्रीक की परीक्षा पास की थी। पुलिस ने संजय को कल राजधानी पटना के मुसल्लहपुर से गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर पटना से आयी विशेष टीम ने संजय गांधी उच्च विद्यालय के तत्कालीन सचिव राम कुमार चौधरी , उनकी पत्नी और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका देव कुमारी तथा लेखापाल पुत्र सत्यम कुमार चौधरी को देर रात लक्ष्मीनिया गांव से गिरफ्तार कर लिया है । सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस की विशेष टीम पटना लेकर रवाना हो गयी है । गिरफ्तार लोगों पर इस वर्ष की 12 वीं की परीक्षा में कला संकाय के टॉपर बनाये गये गणेश कुमार को मैट्रीक की परीक्षा में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नामांकन करने और बीएसईबी में पंजीयन कराने का आरोप है । 

कोई टिप्पणी नहीं: