प्राणि उद्याान में मनाया जायेगा विश्व पर्यावरण दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 4 जून 2017

प्राणि उद्याान में मनाया जायेगा विश्व पर्यावरण दिवस

world-environment-day-will-be-celebrated-in-the-zoo
लखनऊ,03 जून, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा। प्राणि उद्यान के निदेशक अनुपम गुप्ता ने आज यहां बताया कि उद्याान में पर्यावरण दिवस धूम-धाम से मनाया जायेगा और दर्शकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदाकर उन्हे जोडने का कार्य किया जायेगा। वन्य जीवों की जागरूकता के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पूर्व 4 जून को प्राणि उद्यान में ’’अपने वन्य जीवों को जाने’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्राणि उद्यान के एनिमल कीपर्स द्वारा -बब्बर शेर, बाघ, सफेद बाघ, हिप्पापोेटेमस, जिराफ, डक पोण्ड, सारस आदि वन्य जीवों के बारे में रोचक जानकारियाँ दी जायेंगी। श्री गुप्ता ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रकृति और पृथ्वी की रक्षा करना और पर्यावरण को बेहतर बनाना है। बेहतर भविष्य के लिये पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वस्थ बनाने के लिए नई योजनाएं बनाने एवं लोगो को जागरूक करना है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1972 में यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली,स्टाकहोम, स्वीडन में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी। विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्यान में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में बाल रेल से प्राणि उद्यान के कर्मियों द्वारा इच्छुक दर्शकों एवं बच्चों को प्राणि उद्यान की बारीकियों के बारे में बताया जायेगा। उद्यान में वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा जिसमें 101 पौधों का रोपण किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: