बिहार : अस्पताल प्रांगण में शौच करने पर होगी क़ानूनी कार्रवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 जुलाई 2017

बिहार : अस्पताल प्रांगण में शौच करने पर होगी क़ानूनी कार्रवाई

action-in-hospital-hasanpura
हसनपुरा/ रजनपुरा/ रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में सफाई अभियान चलाने के बाद ग्रामीणों ने फैसला किया है की जो अस्पताल प्रांगण में गन्दगी फैलाते हुए पकड़ा जायेगा उसे कानून के हवाले किया जायेगा। स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह की पहल पर मुखिया, सरपंच और उपसरपंच में इस बात पर सहमति बनी है की जो भी अस्पताल प्रांगण में शौच करते पकड़ा जायेगा, उस पर आर्थिक दंड के साथ-साथ क़ानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। इस बावत मुखिया ओमप्रकाश तिवारी, आंनद कुशवाहा, सुरेश जी, दिनेश सिंह सहित दर्जनों ग्रमीणों ने आशुतोष कुमार सिंह के साथ मिलकर प्रत्येक टोले में जागरूकता अभियान चलाया। उसके बाद सभी लोग रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर एकत्रित हुए और अस्पताल प्रांगण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। उपस्वास्थ्य केंद्र के टूटे हुए बाउंड्री वाल को दुरुस्त करा दिया गया है। रजनपुरा के लोगों के सहयोग की सराहना करते हुए सिविल सर्जन, सीवान ने कहा कि वे रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने की पहल करेंगे। फौरी तौर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध करा दी गयी है। इस केंद्र पर डिलेवरी सेण्टर खोलने पर विचार चल रहा है।  गौरतलब है की पिछले 20 वर्षों से रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डॉक्टर नहीं आ रहा  था। मीडिया में इसकी खबर छपने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा बहाल हो पायी है। इससे ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं: