सरकार से आश्वासन के बाद आजादपुर मंडी के कारोबारियों ने हड़ताल स्थगित की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जुलाई 2017

सरकार से आश्वासन के बाद आजादपुर मंडी के कारोबारियों ने हड़ताल स्थगित की

azadpur-market-postponed-the-strike
नयी दिल्ली, 31 जुलाई, एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी के कारोबारियों ने श्रम मंत्री गोपाल राय और कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) प्रशासन के आश्वासन के बाद अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल आज शाम स्थगित कर दी। आजादपुर फल एवं सब्जी बिक्रेता संघ के अध्यक्ष मेठा राम कृपलानी ने बताया कि श्री राय ने कारोबारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा । उन्होंने बताया कि श्री राय ने कल कारोबारियों के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिये बुलाया है। श्री कृपलानी ने बताया कि मंत्री के आश्वासन के बाद कारोबारियों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया है जबकि आंदोलन जारी रहेगा । कारोबारी अपनी मांगों के समर्थन में पिछले 12 दिन से आंदोलनरत थे और आज से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी। कारोबारियों की मुख्य मांगों में टमाटर और मौसमी शेडों पर जबरन कब्जों को मुक्त करवाना और पूरी पारदर्शिता के साथ टमाटर शेडों का आवंटन, राजनीति से प्रेरित पूर्व आवंटन नीति पर पुनर्विचार, मंडी क्षेत्र में मौजूदा कानून व्यवस्था को दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दुरूस्त करना, मंडी में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक, समिति प्रशासन में राजनीतिक हस्तक्षेप खत्म करना और जन भागीदारी से मंडी के संचालन में व्यापारी, मजदूर और अन्य संगठनों की सक्रिय भागीदारी शामिल है। इसके अलावा व्यापारियों ने मार्केट फीस जमा करवाने के लिये ऑन लाइन तथा चेक आदि सुविधा को स्वीकृति देना तथा दस हजार रुपये से कम की नगद राशि स्वीकार करना, भ्रष्ट अधिकारियों का तुरंत तबादला, समिति में गठन हेतु प्रक्रिया तुरंत शुरू करना, अध्यक्ष पद पर गैर राजनीतिक व्यक्ति की नियुक्ति तथा नवनिर्मित फड़ों पर पहले से कारोबार कर रहे व्यापारियों को आवंटन में वरीयता आदि शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: