बांगड़ ने चौथे वनडे में हार के लिये बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 जुलाई 2017

बांगड़ ने चौथे वनडे में हार के लिये बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया

bangad-blame-batsmanनार्थ साउंड : एंटीगा :, तीन जुलाई, पिच बेहद धीमी थी और शाट लगाना आसान नहीं था लेकिन भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि इससे इस तथ्य से नहीं बचा जा सकता है कि बल्लेबाजों की वजह से टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाना पड़ा। भारत के सामने 190 रन का लक्ष्य था लेकिन एंटीगा की मुश्किल पिच पर पूरी टीम 178 रन पर आउट हो गयी और इस तरह से उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत हालांकि पांच मैचों की श्रृंखला में अब भी 2-1 से आगे है। बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह : पिच : लगातार धीमी होती गयी और शाट लगाना वास्तव में आसान नहीं था। हमने अब तक यहां जो विकेट देखे हैं उनकी प्रकृति ऐसी रही है। लेकिन हम वास्तव में अपनी क्षमता के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाये। यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। मेरा मानना है कि बल्लेबााजें की वजह से हम यह मैच हारे। उन्होंने कहा, पिछले मैच में भी हमारा इस तरह की परिस्थितियों से पाला पड़ा था जब हमने पहले दस ओवरों में दो विकेट गंवा दिये थे लेकिन तब भी हम इस तरह के विकेट पर 260 रन बनाने में सफल रहे थे। हम ऐसे विकेटों पर खेल रहे हैं जिन पर खेलना आसान नहीं है। बांगड़ ने कहा, श्रेय उन्हें : वेस्टइंडीज : जाता है। उन्होंने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। अंजिक्य रहाणे ने 91 गेंदों पर 60 और महेंद्र सिंह धोनी ने 114 गेंदों पर 54 रन बनाये। बांगड़ ने हालांकि अन्य खिलाड़ियों की तरह धोनी का भी बचाव किया जिनकी धीमी बल्लेबाजी के लिये आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा, हमारी रणनीति थी कोई आखिर तक एक छोर संभाले रखे। अंजिक्य ने आउट होने से पहले यह भूमिका निभायी। जब हम अच्छी स्थिति में थे तभी हमने दो विकेट गंवा दिये। बीच के ओवरों में ये विकेट गंवाने से हम वास्तव में बैकफुट पर चले गये। इसके बाद रन रेट लगातार बढ़ता रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: