निर्णायक मैच में सीरीज जीत के लिये जोर लगायेगा भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

निर्णायक मैच में सीरीज जीत के लिये जोर लगायेगा भारत

crucial-match-series-win-india
किंग्सटन, 05 जुलाई, भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरा अब तक मौज मस्ती से भरा रहा और उसने आसानी से पिछले मैच जीत बढ़त भी बना ली लेकिन चौथे वनडे में टीम छोटे लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर सकी जिसके बाद उसे गुरूवार को सबीना पार्क में खेले जाने वाले निर्णायक मैच में सीरीज कब्जाने के लिये जाेर लगाना हाेगा। भारतीय टीम पांच वनडे मैचाें की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर थी लेकिन मेजबान कैरेबियार्इ टीम ने उसे चाैथे मैच में उलटफेर का शिकार बना दिया। वेस्टइंडीज के पास अब अाखिरी मैच को जीतकर जहां सीरीज 2-2 से ड्रा कराने और अपनी हार टालने का मौका है तो वहीं विराट कोहली एंड कंपनी को सीरीज पर कब्जा करने के लिये आखिरी मैच को हर हाल में जीतना होगा। टीम इंडिया का अब तक सीरीज में प्रदर्शन अच्छा रहा है और पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद उसने दूसरे और तीसरे मैच को 105 तथा 93 रन के बड़े अंतर से जीता है। लेकिन पिछले मैच में वेस्टइंडीज को 189 के निजी स्कोर पर रोकने के बावजूद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस कदर निराश किया कि वह आसान लक्ष्य के सामने दो गेंदे पहले ही 178 पर ढेर होकर मैच 11 रन से गंवा बैठी। भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने और कप्तान विराट ने इस मैच में हार के लिये टीम के बल्लेबाजों को काफी लताड़ा और खासतौर पर उनके शॉट चयन की कड़े शब्दों में निंदा भी की। वैसे खुद कप्तान ने भी दूसरे वनडे में 87 रन की पारी के बाद तीसरे और चौथे मैच में 11 और 03 रन की पारियां ही खेली हैं। वहीं धवन ने इन दो मैचों में 02 और 05 रन ही बनाये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: