सीवान : सड़क ऐसी है की पैदल चलना भी दूभर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2017

सीवान : सड़क ऐसी है की पैदल चलना भी दूभर

damage-siwan-roadसीवान से सिसवन की ओर जाने वाली स्टेट हाइवे संख्या 89 पर रजनपुरा पंचायत हैं। जिला मुख्यालय से महज 20 किमी दूर। प्रखंड मुख्यालय हसनपुरा से 3 किमी दूर। यानि जिलाधिकारी से 20 किमी और प्रखंड विकास अधिकारी से 3 किमी दूर। बावजूद इसके यहां की सड़क ऐसी है की पैदल चलना भी दूभर हो गया है। स्टेट हाइवे से दाहा नदी पर बने पुल जो हुसेनबंगरा सहित कई गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ता है का हाल भी राम भरोसे है। बिना सेफ्टी का ध्यान रखे यह पुल चालू है। कई लोग पुल से नदी में गिर चुके हैं। लेकिन कुम्भकर्णी प्रशासन की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही है। शायद ये किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहे हैं। तीन किमी तक लंबी इस सड़क को बना रहा ठीकेदार फरार है। लेकिन सिविल इंजीनयर को इसकी क्या चिंता। सबको बस ऊपर की छाली चाहिए। रजनपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति में सुधार लाने के बाद यहाँ के ग्रामीण अब इस सड़क को ठीक करने को लेकर आंदोलन के मूड में है।  अगर मेरी यह बात सूबे के मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, जिलाधिकारी, सिविल इंजीनयर, प्रखंड विकास अधिकारी तक पहुँच पा रही है तो आपलोग अपने अपने काम पर लग जाइये नहीं तो कही ऐसा न हो बाद में पछताने का भी समय न मिले!

कोई टिप्पणी नहीं: