कला संस्कृति एवं खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास करूँगा : डीसी मुकेश कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 जुलाई 2017

कला संस्कृति एवं खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास करूँगा : डीसी मुकेश कुमार

encourage-sports-and-activity-dumka-dc
खेलकूद एवं कला संस्कृति की गतिविधियां जीवंत समाज की परिचायक  है।  दुमका जिला में खेलकूद व  कला संस्कृति के प्रति लोगों के लगाव को देखकर अभिभूत हूँ  । जिले में कला संस्कृति एवं खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु  हर संभव प्रयास करूंगा । दुमका डीसी मुकेश कुमार ने सूचना भवन सभागार में जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के सदस्यों के साथ परिचयात्मक कार्यक्रम में उपरोक्त  बातें कही। लोगों से अपील करते हुए डीसी श्री कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में दुमका विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की मेजबानी करने जा रहा है, ऐसे में देश-विदेश के पर्यटक बासुकिनाथ धाम आते हैं। सबों को अपने-अपनेे घरों व आस-पड़ोस को स्वच्छ बनाए रखना है ताकि बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले पर्यटक दुमका से अच्छा संदेश लेकर अपने घर जाएं । इस अवसर पर जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संंघ के सदस्यों ने निवर्तमान उपनिदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा को भावभीनी विदाई दी। अवसर पर   उपनिदेशक  जनसंपर्क अजय नाथ झा ने अपने संबोधन में दुमका के नागरिकों  के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कर्तव्य पथ पर जो भी मिले यह भी सही वह भी सही । इस अवसर पर जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे, उपाध्यक्ष रिंकू मोदी, कोषाध्यक्ष मदन कुमार, कार्यकारी सदस्य विद्यापति झा ,सदस्य सुमिता सिंह आदि ने उपायुक्त मुकेश कुमार के स्वागत अभिनंदन तथा निवर्तमान उपनिदेशक जनसंपर्क श्री अजय नाथ झा के विदाई के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की इस अवसर पर विमल भूषण गुहा, राहुल दास , गौर कांत झा ,वंशीधर पंडित, गौतम नायक ,गोविंद प्रसाद, विकास कुमार सिंह, जय राम शर्मा ,घनश्याम ,अकबर, इमैनुअल सोरेन, महेंद्र साह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हैदर हुसैन, सुमिता सिंह, स्मिता आनंद ,राजीव रंजन, मुकेश, महाराणा प्रताप, रिंकू मोदी, रंजन पांडे ,दीपक झा ,संजय कुमार, मोहम्मद कजरुल हुसैन, दिव्या वर्मा, मानसी मोदी ,शालिनी केसरी, ब्यूटी, अमन, आकाश, शमीम अहमद ,संजीव ,हरिलाल प्रसाद, तारापद बाउरी ,शेखर गोयंका ,आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में जिला कला-संस्कृति एवं खेलकूद संघ से जुड़े हुए लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: