चर्चा : फर्जी कॉल कर लगाया 35,000 रूपए का चूना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 जुलाई 2017

चर्चा : फर्जी कॉल कर लगाया 35,000 रूपए का चूना.

fake-calles
देश में फर्जी कॉल कर लोगों से रूपए लूटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामला बागपत के सिसना गांव के रहने वाले जगबीर सिंह चौहान का है।  जगबीर को  एक फर्जी फोन कॉल आया। जिसमें कहां गया कि ये कॉल कार्पोरेशन बैंक की तरफ से है,  बैंक आप का एकाउण्ट बंद देगी अगर आप ने अपनी डिटेल बैंक को नहीं बताई।  इस बात से जगबीर सिंह ने घबरा गए और उन्होंने अपनी बैंक की सारी डिटेल, आधार कार्ड से लेकर एटीएम के पिन तक उस फर्जी फोन कॉल वाले को बता दी। सारी डिटेल की मिलते ही उसने डेबिट कार्ड के जरिए पैसे ट्रांस्फर करना शुरू कर दिया। जिसमें एअरटेल मनी पर 19,999 रुपए, ओला कैब.कॉम पर 10,000 रुपए और मोबाइल वैलेट पर 5,000 रूपए किए।  जैसे ही पैसे एकाउण्ट से कटने शुरू हुए जगबीर सिंह परेशान हो गए कि खाते से पैसे अपने आप कैसे निकल रहे हैं। मामला जब संज्ञान में आया तो जगबीर सिंह बैंक के मनेजर के पास गए, बैंक के मनेजर ने उनसे कहा कि पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर करें।


 पुलिस स्टेशन में कहा गया कि उनके पास ट्रैक करने के लिए कुछ नहीं है साइबर सेल जाओ, साइबर सेल में सीधा सा जवाब मिला कि 2 करोड़ रूपए से कम पर कार्यवाही नहीं करते, काफी प्रयासों के बाद आखिर में साइबर वालों ने शिकायत दर्ज कर ली। । आप को बता दें कि 8051850186, 8677829017  नम्बर से जगबीर सिंह को फोन आया था। गौरतलब है कि एक तरफ पीएम मोदी कैशलेस सोसाइटी बनाने की वकालत करते रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर फर्जी कॉल से लोगों का पैसा लूटना वाला गिरोह लगातार सक्रिय है। 


रवि श्रीवास्तव
स्वतंत्र पत्रकार 



कोई टिप्पणी नहीं: