मधुबनी :सुबह सुबह लाश मिलने से इलाके में सनसनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 जुलाई 2017

मधुबनी :सुबह सुबह लाश मिलने से इलाके में सनसनी

  • पुलिस इसे सड़क दुर्घटना , हत्या , एवं आत्महत्या तीनो पहलुओं पर जाँच कर रही है ।


found-dead-body-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह) : राजनगर थानान्तर्गत सिमरी जटही स्थित बरगद के पेड़ के पास लाश मिलने से सनसनी । सुबह पाँच बजे जब ग्रामीण , शौच एवं अन्य कार्यों के लिये घर से निकले तो सिमरी पूबाई टोल एवं सिमरी जटही के बीच बरगद पेड़ के पास , अमरेन्द्र सिंह के बगीचा में एक आउंधे मुँह गिरी लाश को देखा , जिसके ऊपर मोटरसाइकल गिरा हुआ था । ग्रामीणों ने तत्काल राजनगर पुलिस को ख़बर की । पुलिस ने लाश को पलट कर लाश की तलाशी ली , तो उसके जेब से एक पर्स निकला , जिसमें पैसा नहीँ था परंतु आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड मिला । जिसके मुताबिक शव की पहचान, महिणाथपूर रामपट्टी निवासी सूवरन महतो का पुत्र , मदन कुमार महतो उम्र 27वर्ष , के रुप में हुई । पुलिस ने तुरंत मृतक के परिजन को सूचना दी । मृतक के गाँव से आए लूचाई मंडल उर्फ अरुण मंडल ने बताया की मृतक का सिमरी जटही गाँव में , ( जहाँ मृतक का शव मिला ) रिश्तेदारी है एवं रिश्तेदार के यहाँ एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था । बल्कि लड़का पहले से ही शादीशुदा है एवं चार साल का एक बेटा भी है । एक महीने पहले मृतक लड़की को लेकर फरार हो गया था , जिसके विरोध में लड़की के परिजन के द्वारा थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी । लड़की एक सप्ताह पहले पुलिस से मिलकर अपना 164 का बयान दर्ज करवाई थी । फ़िर अपने माता पिता के घर वापस आ गई थी । पुलिस इस मामले को सड़क दुर्घटना , हत्या एवं आत्महत्या तीनो मानकर चल रही है । पुलिस ज्यादा बताने से अभी इनकार कर रही है , शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा । वहीँ शव की स्थिति देखने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं , जैसे शव का जूता या चप्पल गायब है , जेब में ना मोबाइल है और ना ही पैसा है । लाश का पूरा शरीर काला पर गया है एवं चेहरे पर सूजन के साथ साथ नाक से लबालब खून भी बह रहा है । चौंकाने वाली बात ये है कि लाश के नाक से इतना खून बहने के बाद भी ज़मीन पर कहीँ भी खून का एक भी बूँद नहीँ मिला । ग्रामीण इसे हत्या मान रही है , ग्रामीणों का कहना है कि हत्या कहीँ और की गई है एवं हत्या कर लाश को यहाँ फेका गया है । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: