आरोपों से भ्रमित नहीं होगी सरकार: नकवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 जुलाई 2017

आरोपों से भ्रमित नहीं होगी सरकार: नकवी

government-will-not-be-confused-with-allegations-naqvi
नयी दिल्ली 19 जुलाई, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गौरक्षा के नाम पर पीट पीट कर लोगों की हत्या करने जैसे जघन्य अपराधों को सांप्रदायिक रंग नहीं दिये जाने की अपील करते हुये आज कहा कि इन घटनाओं को लेकर लगाये जा रहे आरोपों से सरकार भ्रमित नहीं होगी और विकास के अपने एजेंडे पर आगे बढ़ती रहेगी। देशभर में अल्पसंख्यकों और दलितों की पीट पीट कर हत्या और उनपर अत्याचार की घटनाओं में कथित वृद्धि से उत्प्पन स्थिति पर विभिन्न विपक्षी दलों के नोटिस पर अल्पकालिक चर्चा की शुरूआत करते हुये विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुये श्री नकवी ने कहा कि सहिष्णुता और सदभाव हमारी संस्कृति है और यह हमारे रग रग में बसा हुआ है। तमाम ताकतों के षडयंत्रों के बावजूद भारत वैश्विक स्तर पर मजबूती से टिका हुआ है। उन्होंने पाटी की ओर से अपनी बात रखते हुये कहा कि इस तरह की अधिकांश घटनाओं में गिरफ्तारियां हुयी है और इस तरह के जघन्य अपराध में शामिल लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने गौ रक्षकों को लेकर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये बयान का उल्लेख करते हुये कहा कि पीट पीट कर हत्या करने की घटनायें कानून एवं व्यवस्था का मामला है। इसलिए विपक्षी दलों को इस तरह की घटनाओं को सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को सांप्रदायिकता का रंग देकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मोदी सरकार की पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों से आम लोगों का ध्यान हटाने और उन्हें भ्रमित करने के लिए यह कोशिश की जा रही है लेकिन सरकार इन आरोपों को दरकिनार करते हुये विकास के अपने एजेंडे पर आगे बढ़ती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: