पटना में फिर मिली भारी मात्रा में शराब, नौ तस्कर गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 जुलाई 2017

पटना में फिर मिली भारी मात्रा में शराब, नौ तस्कर गिरफ्तार

heavy-alcohal-in-patna-recover
पटना 01 जुलाई, बिहार की पटना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लगे एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नौ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की है। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि पटना समेत पूरे प्रदेश में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में सूचना मिली कि राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के दारोगा राय पथ पर एक झोपड़ी में भारी मात्रा में शराब रखी गयी है। इसी आधार पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से छह लोगों को गिरफ्तार कर 196 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। तस्करों में मोहम्मद अकील, रामश्रम प्रसाद, पप्पू कुमार, शंकर राय, रामनंद पासवान और सोनेलाल राय शामिल हैं। गिरफ्तार तस्करों में तीन पटना के जबकि एक-एक बांका, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है। श्री महाराज ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तस्करों से मिली जानकारी पर बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी इलाके में एक एसयूवी वाहन से 30 कार्टन बरामद किया गया है। इस सिलसिले में अजीत रंजन, राममूर्तिं सिंह और नागेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है जो राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी निवासी हैं। बरामद शराब हरियाणा और पंजाब निर्मित हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: