मधुबनी :मानसून के शुरुआत में ही इतनी भयानक बारिश , तो आगे क्या होगा । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जुलाई 2017

मधुबनी :मानसून के शुरुआत में ही इतनी भयानक बारिश , तो आगे क्या होगा ।

heavy-rain-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह) : मानसून आते ही जिले में बारिश का कहर आम जन जीवन को तहस नहस करके रख दिया है । शहर में नगर पंचायत का चुनाव हुए महीने भर हुआ है परंतु रिकार्ड तोड़ मूसलाधार बारिश ने नगर प्रशासन की पोल खोल के रख दी है । बाटा चौक हो या वाटसन स्कूल , जलधारी चौक हो या अफसर कालोनी हर जगह घुटनों से ऊपर तक पानी ही पानी भरा हुआ है । महराजगंज , बिनोदानंद कालोनी ,आदर्श कालोनी एवं तिरहुत कालोनी सहित शहर के अन्य कालोनियों की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है । जहाँ पानी घर में घुस गया । सब डरे - सहमें हुए है , कि जब मानसून का शुरुआत इतना भयानक है तो आगे क्या होगा । ये तो हुआ शहर का हाल , अब गाँव की हाल जानते है जहाँ गरीब के घर जलावन के कमी के कारण खाने के लाले पर गये है । कई मिट्टी के घर गिर गये हैं तो कई पेड़ जर से उखड़ गये हैं । राजनगर प्रखंड अन्तर्गत सिमरी गोठ गाँव निवासी योगी पासवान का घर गिर गया , जिसमें रखे पच्चास हजार से ऊपर की सम्पति नष्ट हो गया । वहीँ मन्गरौनी स्थित एकादश रुद्र महादेव मंदिर का एकमात्र रास्ता धसान के कारण पोखरा में सम्माहीत हो गया है , जिस कारण मुख्यालय से मन्गरौनी का सम्पर्क टूटने के कगार पर है ॥

कोई टिप्पणी नहीं: