मधुबनी : नगरपंचायत के कमला रोड के समीप लाखो की लागत से बनी पुलिस चौकी बनी हवा हवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 जुलाई 2017

मधुबनी : नगरपंचायत के कमला रोड के समीप लाखो की लागत से बनी पुलिस चौकी बनी हवा हवाई

jaynagar-polis
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार गुप्ता) कमला रोड के समीप अक्सर जाम की स्थिति ,आवारागर्दी करते लोग और चेम्बर और गणमान्य लोगो की मदद से पूलिश विभाग के वरिष्ठ पदाधिकरी के समक्ष अपनी परेशानी से अवगत कराते हुये उक्त जगह पर वर्षों से एक पूलिश चौकी की माँग के साथ उक्त स्थ्ल पर पूलिश बल की तैनाती की माँग करते आ रहे थे ,,उस जगह पर पुलिस चौकी तो बनी प्रन्तू पुलिस की तैनाती नही हुयी तो लोगो ने अपनी अपनी सामान रखने की जगह बना ली ।बताते चले की पिछले बीते दिनो उसी जगह से ताला तोड़ कर चोरी करने वाले गिरोह की सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गीर्प्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज चुकी है और उस पूलिश चौकी की विधि बत जयनगर अनुमंडल पूलिश पदाधिकरी सुमित कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया था एवम इस महान अवसर पर जयनगर के चेमबर ऑफ कॉमर्स के सक्रिय सदस्यों सहित जयनगर के कई संगठनो सहित गणमान्य लोगो सहित आमजन मौजूद थे तथा सभी के चेहरों प्र खुशी की चमक देखी गयी थी और आज उदासी देखी जा रही है जबकि जयनगर थाना परिसर मे पूलिश पब्लिक की बैठक मे इस बातो की हमेशा जिक्र होती आयी है   !!इस बावत जयनगर के अनुमंडल पूलिश पदाधिकरी ने दूरभाष पर  बतलाया  की पूलिश की पैनी नज़र चप्पे चप्पे पर है कोई भी अपराधी पूलिश की नज़र से बच नही सकती है और उक्त जगह पर पूलिश की ग्स्ती रहती है फिलहाल स्थायी रुप से किसी की तैनाती नही है जल्द ही उस जगह पर पूलिश की तैनाती कर दी जायगी ।अखिल भारतीय विधार्थि परिषद के धर्मेंद्र भारद्वाज ने बतलाया की पूलिश चौकी शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है यह जगह तीन रास्तों को जोड़ती है तथा प्रैभेट कोचिंग होने के कारण छात्राओं की आवागमन ज्यादा रहती है और लफंगा की जमघट भी रहती है इस कारण भी यहाँ पूलिश ब्लो की तैनाती तो होनी ही चाहिये  ।जयनगर नागरिक मंच के संयोजक राम प्रसाद राउत ने बतलाया की कमला रोड महावीर मंदिर ,जयहिन्द सिनेमा ,किराना गली ,सोनार गली मे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है तथा यहाँ के दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान की समान को सड़क पर ही लगा दिया जाता है जिस कारण अतिक्रमण होने के साथ जाम की स्थिति बनी रहने के कारण आवागमन बाधित होती है हमेशा कई वार तो राहगीर आपस मे ही उलझ जाता है उस बातो को ध्यान मे रख कर तो पूलिश की तैनाती होनी ही चाहिये जबकि कई वार वरिष्ठ पदाधिकरी की ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: