झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जुलाई

5,000/- रूपये का ईनामी अपराधी गिरफतार
             
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन ने बताया कि दिनांक 17.06.2017 को मुखबिर दवारा सूचना मिली कि थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 42/09 धारा 302,201 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट  तथा केस नंबर 595/07 धारा 294,323,452,506,34 भादवि एवं केस नंबर 1185/07 धारा 149,326, 323, 149 भादवि में आरोपी गमरू पिता बदिया भूरिया, उम्र 42 वर्ष, निवासी काछला फरार चल रहा था. थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 42/09 धारा 302,201 भादवि में घटना दिनांक से ही फरार आरोपी गमरू पिता बदिया भूरीया उम्र 42 साल निवासी काछला थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ की गिरफतारी पर इस कार्यालय के आदेश दिनांक 3.8.2009 द्वारा 5,000/- (पांच हजार रूपये ) के नगद ईनाम की उदघोषणा की गयी थी। फरार आरोपी गमरू भूरिया अपने खेत में काम कर रहा है, की सूचना पर थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक कौशल्या चौहान, सउनि संतोष वसुनिया, प्रआर 422 दिनेश, प्रआर 535 बलवीर, आर 492 रायसिह, आर 466 रामअवतार को लेकर बताये स्थान पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी गमरू पिता बदिया भूरिया उम्र 42 वर्ष निवासी काछला को पकडा व गिरफतार कर पूछताछ की.  उल्लेखनीय है कि आरोपी गमरू ने थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रमांक 42/09 धारा 302,201,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट में फारेस्ट कर्मचारियों की धारदार हथियार से अपने साथियो के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। उक्त्‍अपराध में आरोपी दवारा उपयोग किया हथियार एक तलवार जप्त की गयी। आरोपी बहुत ही शातिर है, जो घटना दिनांक से फरार था. आरोपी के विरूद्ध थान कल्याणपुरा पर 03 स्थायी/फरारी वांरट लंबित थे, आरोपी को गिरफतार कर आज दिनांक 17.07.2017 को न्यायलय पेश किया जा रहा है। 5,000/- के ईनामी अपराधी गमरू की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन ने पुलिस टीम को 5,000/- रू के नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया है।


राष्ट्रसंत जयंतसेनजी .... के जयकारों से गूंजा बावन जिनालय, सामूहिक आयंबिल, पूजन, जाप एवं महाआरती का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। परम् पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा की तृतीय मासिक पुण्यतिथि रविवार को तप-जप एवं आराधना कर मनाई गई। इस अवसर पर अभा श्री राजन्द्र जैन परिषद् परिवार द्वारा श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर श्री नमस्कार महामंत्रीजी के सामूहिक जाप एवं पुण्य सम्राट की महाआरती उतारी गई। इस दौरान राष्ट्रसंत श्रीजी के जयकारों से पूरा बावन जिनालय गूंजायमान हुआ। सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीजी की पुण्य तिथि सप्तमी पर्व पर परिषद् परिवार की ओर से सामूहिक आयंबिल तप करवाएं गए। जिसमें कई तपस्वियों ने तप किया। दोपहर 2.30 बजे पुण्य सम्राट की जल, चंदन, पुष्प आदि से अष्टप्रकारी पूजन महिला परिषद् द्वारा पढ़ाई गई। आयंबिल एवं पूजन का लाभ धर्मचन्द मेहता परिवार ने लिया।

जाप एवं महाआरती का हुआ आयोजन
बावन जिनालय पर नवयुवक परिषद् की ओर से शाम 8 से 9 बजे श्री नमस्कार महामंत्रजी का जाप का आयोजन किया गया। जिसमें श्री संघ एवं परिषाद् के श्रावक-श्राविकाएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। जाप के पश्चात् पुण्य सम्राट आचार्य श्रीजी की महाआरती श्रीमती लीलाबेन भंडारी परिवार द्वारा उतारी गई। इस अवसर पर श्री संघ एवं परिषद् के मनोहर भंडारी, मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, प्रमोद भंडारी, भरत बाबेल, अमित मेहता, मनोज संघवी, निखिल भंडारी, देवेन्द्र सेठिया, मांगीलाल कांठी, अनिल रूनवाल, प्रदीप जैन, संदीप सकलेचा, अमित सकलेचा आदि उपस्थित थे।

करणी सेना ने स्व. आनंदपालसिंह को दी श्रद्धांजलि, बैठक का भी हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा रविवार रात को पैलेस गार्डन पर स्व. आनंदपालसिंह चैहान को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही बैठक का आयोजन कर समाज हित हेतु रणनीती तैयार की गई एवं महत्वपूर्ण विषयांे पर चर्चा की गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं युवाजन सम्मिलित हुए। आने वाले रविवार को करणी सेना द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा एवं सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें शहर के प्रत्येक वार्ड में समाज के हर व्यक्ति के घर जाकर सदस्य बनाए जाएंगे। यह जानकारी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष अजीतसिंह चिचोड़िया ने दी।

अच्छी बारिष्पा एवं विष्वषांति की कामना के साथ अखण्ड रामायण का आयोजन

jhabua news
झाबुआ । देश मे अमन और शांति तथा प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना के साथ श्रावण माह में रविवार सांयकाल से विवेकानंद कालोनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर पर श्री सदगुरू रामायण मंडल द्वारा अखण्ड श्री रामचरित मानस का पाठ किया जारहा है । मंदिर के पूजारी श्री घनश्याम बैरागी ने बताया कि सायंकाल शुभ वेला मे विधिवत पूजन पाठ कर श्री रामचरित मानस के अखण्ड पाठ में बडी संख्या में पुरूष भक्त एवं महिला भंक्त मंडली द्वारा बारी बारी से भाग लिया जारहा हे । श्री उमापति महादेव महिला मंडल की श्रीमती विद्याव्यास, श्रीमती मधुसुदन शर्मा, गीता देवी शाह, श्रीमती पण्ड्या, श्रीमती शाह, सहित महिलाओं द्वारा रात्री में तथा प्रातःकाल रामचरित पारायण में भाग लिया गया । उन्होने कहा कि श्रावण सोमवार के अवसर पर उमापति महादेव के दर्शनार्थ बडी संख्या में भक्तों का जमावडा हुआ उन्होने भी रामायण पारायण में भाग लिया ।

पेड न्यूज के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 17 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन एम.सी.एम.सी. समिति के  सदस्य श्री दिलीप कापसे उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री एच.एल. कन्नौज जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत, रिटर्निंग अधिकारी राणापुर श्री आर एस बालोदिया, थादला श्री दर्रोह, पेटलावद श्री सोलंकी एवं श्री वीरेन्द्र व्यास  स्वतंत्र पत्रकार उपस्थित थे।


अभ्यर्थी आॅनलाइन भी भर सकते है फाॅर्म

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष ने ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी निर्वाचन के लिए अपना फार्म  आॅनलाईन भी भर सकते है मैन्युअल फाॅर्म भरना अनिवार्य रहेगा। साथ ही आॅनलाइन फाॅर्म भरना अनिवार्य नहीं है। अध्यक्ष प्रत्याशियों को खर्चे का विवरण प्रतिदिन देना होगा। राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवाने होगे। इसमें जमा राशि को खर्च किया जाएगा।

पहले दिन एक भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं

झाबुआ । रिटर्निगं अधिकारी झाबुआ, राणापुर, थांदला,पेटलावद ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आज 17 जुलाई 2017 से प्रारंभ हो गया है। आज एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 24 जुलाई 2017 तक प्रातः 11.00 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा।

जिले में अब तक कुल 288.6 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 9.9 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 288.6 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 9.9 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 10.0 मि.मी., थांदला तहसील में 9.6 मि.मी., रानापुर में 10.0 मि.मी., मेघनगर में 13.0 मि.मी., पेटलावद में 2.0 मि.मी., रामा में 20.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

खरपतवार नाशक औषधि विलोबेन का उपयोग ना करे
  • किसान सोयाबीन फसल में निंदा नाशक के उपयोग करते समय सावधानी रखे

झाबुआ । जिले में खरीफ मौसम में सोयाबीन फसल के लक्ष्यांकित क्षेत्र 67500 हेक्टेयर के विरूद्ध 64253 हेक्टेयर में बुआई कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रदेश में सोयाबीन फसल में खरपतवार की रोकथाम के लिये निंदानाशकों का बहुतायत से छिडकाव किया जाता है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग इन्दौर द्वारा सूचित किया गया है। पौध संरक्षण निर्माता कम्पनी श्री जी पेस्टीसाईड प्राईव्हेट लिमिटेड बडोदा द्वारा निर्मित खरपतवार नाशक औषधि विलोबेन के उपयोग से इन्दौर एवं धार जिले में खरपतवार के साथ-साथ सोयाबीन की फसल भी प्रतिकुल रूप से प्रभावित हुई है। अतः किसानो को सलाह दी जाती है कि उच्च गुणवत्ता युक्त खरपतवार नाशक का ही उपयोग करे एवं फसल में उपयोग करने से पहले छोटे क्षैत्र में परीक्षण अवश्य कर लेवे। खरपतवार नाशक क्रय करते समय विक्रेता से सन्तुष्ट हो ले कि खरपतवार नाशक फसल पर विपरीत प्रभाव नहीं छोडता है। सभी प्रकार का कृषि आदान क्रय करते समय बिल आवश्यक रूप से प्राप्त करे। ताकि यदि इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है तो सम्बधित विक्रेता के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।

बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यादान करे-- कलेक्टर

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिेले वासियों से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जो पढाने के इच्छुक है वे अपनी इच्छानुसार विषय का चयन कर जिले के किसी भी स्कूल मंे प्रतिदिन बच्चों को मार्ग दर्शन देकर विद्यादान करे, ताकि इस जिले के बच्चे पढ़-लिखकर अपने क्षेत्र, जिले प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर पाये।

कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय छोडगे तो होगी कार्यवाही

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोडने संबंधी अनुमति के अधिकार अपने पास ले लिये है। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी कलेक्टर की बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेगे एवं मुख्यालय भी नहीं छोडेगे। आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

18 जुलाई से निर्वाचन संपन्न होने तक समक्ष में जनसुनवाई नहीं की जाएगी

झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकायों के निर्वाचन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2017 से प्रारंभ होकर आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान जिले के अधिकारीगण निर्वाचन कार्य में व्यस्त रहेगे। ऐसी स्थिति में आगामी 18 जुलाई से निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक होने वाली जनसुनवाई में केवल ग्रामीण क्षेत्रो के आवेदन ग्राहय किये जावेगे, किन्तु समक्ष में सुनवाई नहीं होगी।

कलेक्टर एसपी ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण

jhabua news
झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन ने नगरीय क्षेत्र झाबुआ के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएॅ दख्ेाी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवं सीएमओ को मतदान केन्द्रो पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान की तिथि एवं अन्य जानकारियों लिखवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम झाबुआ श्री बालोदिया, तहसीलदार अंजली गुप्ता, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्व
        
झाबुआ । फरि. ने बताया कि घर के सामने खड़ी थी कि आरोपी पंडित पिता जोगडिया डावर निवासी झाबुआ आया व बुरी नियत से फरि. का हाथ पकड़ा व चिल्लाने पर अश्लील गालिया देकर थप्पड़ मुक्को से मारपीट किया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 599/17 धारा 354,294,323 भादवि में पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

बोलेरो से 84 हजार की अवैध शराब जप्त
      
झाबुआ । आरोपी बोलेरो जीप क्रं. एमपी-45 टी-0351 का चालक व वाहन का स्वामी अवैध रूप से शराब परिवहन करते कब्जे से 09 पेटी गोवा विस्की शराब, 01 पेटी मास्टर विस्की शराब, 04 पेटी क्वार्टर देशी दुबारा, 20 पेटी बीयर शराब कुल किमती 84,720 रू0 व मय वाहन के जप्त किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं0 336/17 धारा 34(2),36,46 आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल चोरी

झाबुआ । फरि. सोरव पिता राजेश पंडित निवासी झाबुआ ने बताया कि अपनी मोे. सा. कं्र. एमपी45 एमजे 2796 को विवेकानंद कालोनी भेरू बाबा मंदिर के पास लाॅक लगाकर खड़ी की थी जिसे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रक. में थाना कोतवाली में अप. क्रं. 596/17 धारा 379 भादवि में पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरि. संजीवन पिता सामवेल चारेल निवासी मेघनगर ने बताया कि अपनी मो. सा. क्रं. एमपी-45 एमई-1291 को घर के सामने खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया।प्रकरण में थाना मेघनगर में अप. कं्रं. 252/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: