झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जुलाई

धर्मवाणी का श्रवण दिल से करे, दिमाग से नहीं - आचार्य ऋषभचन्द्रसूरीजी
  • अट्ठम तप तेले के 50 से अधिक आराधकों के पारणे का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। 27 जुलाई से महामृत्युन्जय मासक्षमण की तपस्या मोहनखेड़ा तीर्थ के प्रेरक कवि रत्न विद्याचन्द्र सूरीष्वरजी मसा के सुषिष्य गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा की निश्रा में प्रारंभ हो रही है। गुरुवार को श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ अट्ठम तप तेले के 50 से अधिक आराधकों के पारणे का लाभ संतोषकुमार चिराग नाकोड़ा परिवार द्वारा लिया गया। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार का बहुमान चातुर्मास समिति एवं बहुमान के लाभार्थी हेमेन्द्रकुमार, लोकेन्द्रकुमार बाबेल परिवार एवं श्रीसंघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी मसा. की पाट परम्परा के अष्ठम पटधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पावनतम निश्रा एवं पूज्य मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., साध्वी श्री रत्नरेखाश्री जी म.सा., साध्वी श्री अनुभवदृष्टाश्री जी म.सा., साध्वी श्री कल्पदर्शिताश्री जी म.सा. आदि ठाणा की सानिध्यता में झाबुआ शहर में वर्षावास 2017 चल रहा है। वर्षावास में 45 दिवसीय सिद्धितप तपाराधना में 70 से अधिक आराधक आराधना में लीन है। इसका लाभ मनोकामना कटारिया परिवार द्वारा लिया जा रहा है। चातुर्मास में धर्मबिंदु ग्रंथ एवं नल दमयंती कथानक के चरित्र पर भी प्रवचन माला चल रही है।


पारणे की व्यवस्था में इनका रहा सहयोग
गुरूवार को अट्ठम तप तेले के 50 से अधिक आराधकों के पारणे की व्यवस्था में अभय धारीवाल, नरेन्द्र पगारिया, संजय कांठी, मनोहर मोदी, सुरेन्द्र कांठी के साथ ही प्रदीप जैन, मनोज मेहता, राजेन्द्र कटारिया, सुनील राठौर, हेमेन्द्र बाबेल, विमल कोठारी, मुकेष रूनवाल, सौरभ संघवी, शालिन धारीवाल, जयंत राठौर, जयेष संघवी, अंकित गौखरू, रिंकू रूनावल, कुलदीप राइौर, रितेष राठौर, मुकेष कटारिया एवं शषंाक संघवी आदि द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

लाभार्थी परिवार का किया बहुमान
पारणे के पश्चात् इसके लाभार्थी संतोषकुमार चिराग नाकोड़ा का बहुमान श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता, भरत बाबेल, सुभाष कोठारी, हेमेन्द्र बाबेल, रिंकू रूनवाल के साथ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष संजय कांठी, तेजप्रकाष कोठारी, मनोहर मोदी द्वारा माला पहनाकर एवं शाल तथा श्रीफल भेंटकर किया गया। वहीं श्रीमती लता एवं सलोनी का बहुमान श्री संघ की श्राविकाओं ने किया।

महिलाएं धर्मवाणी का श्रवण दिल से करती है
गुरूवार को आचार्यदेवश श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी मसा ने अपने प्रवचन में कहा कि महिलाएं प्रवचन में धर्मवाणी का श्रवण दिल से करती है और पुरुष धर्मवाणी का श्रवण दिमाग से करते है  इसी वजह से पुरुषों के सिर के बाल जल्दी चले जाते है, पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के सिर के बाल नहीं जाते है। महिलाएं धर्म के प्रति विश्वास, आस्था, श्रृद्धा पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा रखती है। महिलाओं के ह्रदय में वात्सल्य, करुणा और कोमलता होती है?। पुरुष कठोर दिल होते है।

धर्म वाणी को दिल से सुने, दिगाम से नहीं
आचार्य श्रीजी ने कहा कि जन्म है तो मृत्यु निश्चित है, जवानी के साथ बुढ़ापा निश्चित, मिलन के साथ वियोग निश्चित है सिर्फ आत्म तत्व ही सत्य है। हमारे जीवन में धर्म आराधना लक्ष्य तय करके करना चाहिए। धर्म की आराधना करना है तो धर्म वाणी को दिल से सुनना चाहिये दिमाग से नहीं। तुम्हारे पीछे रोग, बुढ़ापा और मृत्यु लगे हुए है। मनोरोग एवं काया के रोग भी लगे हुये है। जो रोग दृष्टि गोचर होते है वह काया के रोग होते है जैसे खासी, बुखार आदि जो दिखते है पर पेट और सिर का दर्द दिखता नहीं है साथ ही हमारे मन के रोग भी दृष्टि गोचर नहीं होते है।

vidisha news
जहां ममत्व भावना होगी, वहीं मोक्ष है
श्री ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा ने कहा कि मनोवेदना बहुत ही कष्टदायी होती है। जिसमें पद-प्रतिष्ठा, मान- सम्मान अर्थ संबंधित चिन्ताएं व्यक्ति को हमेशा खाए जाती है। मनोवेदना का कोई माप दंड नहीं होता है, जब तक यह शरीर शाश्वत खड़ा है तब तक चिंता लगी रहती है। जब शरीर सौ जाता है तब मन को कोई असर नहीं होता है। प्रशंसा की कोई खुशी नहीं निंदा का कोई दुख नहीं गहरी नींद में कोई घर का सारा सामान, धन दोलत ले जाये कोई चिन्ता नहीं होती पर चैतन्य अवस्था में व्यक्ति काफी दुखी हो जाता है। यही धन किसी पड़ोसी का चला जाए तब हमारे मन पर कोई असर नहीं होता है, क्योकि हम ममत्व भाव में पड़े हुये है। जहां ममत्वहीन भावना होगी वही मोक्ष है। वृद्धा अवस्था में शरीर की क्षमता क्षीण हो जाती है।

चार्तुमास हमे नियमित धर्म आराधना का देता है संदेष
इस अवसर पर मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी मसा ने अपने प्रवचन से पूर्व सिद्धी तप एवं तपस्या कर रहे आराधकों को मां, शासन माता की स्तुति कर तपस्यिों की साता पूछी। पश्चात् धर्मसभा में कहा कि धर्मबिंदु ग्रंथ जीवन में धर्म प्रवेश कराने का संदेश देता है। झाबुआ में हुई अट्ठम तप आराधना के बाद कुछ तपस्वीयों ने अपनी तपस्या को आगे बढाने का प्रयास किया है जो अनुमोदनीय है। 50 से अधिक तपस्वीयों ने अट्ठम तप आराधना घोषणा के तुरन्त बाद बहुत ही कम समय सीमा बिना तैयारियों के की। आराधना में भक्ति, शक्ति एवं मुक्ति तीनों का त्रिवेणी संगम है जो लोग पुूरे मनोयोग के साथ जिनवाणी का श्रवण कर रहे है वह जिनवाणी जीवन में सुनना सफलता प्रदान करेगी। चातुर्मास हमें नियमित धर्म आराधना करने का संदेश देता है।


23 को होगी महामांगलिक
श्री संघ के युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि अगली महामांगलिक 23 जुलाई, रविवार को विजय मुर्हुत स्थानीय शहनाई गार्डन में होगी। इससे पूर्व स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय से बैंड़-बाजों एवं चतुर्विध संघ के साथ लाभार्थी श्यामुबाई रतनलाल रूनवाल परिवार के परिवार की ओर से नवीन, मुकेष, संतोष रूनवाल के निवास स्थान से निकाला जाएगा। झाबुआ श्री संघ एवं चार्तुमास समिति द्वारा जिले के सभी श्रावक-श्राविका एवं गुरू भक्तों के जिले के आसपास के क्षेत्रों के श्री संघों से भी महांगलिक में पधारने की विनती की गई है।

गुम मोबाईल टे्रस कर आवेदक को सोपे
  
jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा विगत माह गुमे मोबाईल की पतारसी के लिये गठित ‘‘ट्रेस मोबाइल सेल‘‘, द्वारा विगत दिनों 05 आवेदको 1- श्री मडिया पिता रामसिंह चैहान नि. ग्राम तलावद जि. अलिराजपुर, सेमसंग जे-2 गोल्ड, 2- श्री रामसिंह गाडवी, नि. चारन कोटला, पेटलावद, जे-1 एसीई, 3- सुश्री आयुषी पिता गोपाल यादव, नि. मेघनगर, विवो वाय-1, 4- सुश्री अंजली गुप्ता (तहसीलदार), नि. झाबुआ, लिनेवो के-5, 5- श्री राजेश पिता बदिया डिंडोर, नि. थांदला, सेमसंग ग्रेंज न्यु प्लस, के मोबाइल ट्रेस कर आवेदको को कार्यालय बुलाकर उन्हें ससम्मान सुपुर्द किये गये। यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल कही घुम हो जाता है, तो वह संबंधित थाना/चैकी अथवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्य लिपिक श्री जीतसिंह भूरिया को मय बिल आवेदन कर सकता है। साथ ही जिन व्यक्तियों को किसी का मोबाइल मिलता है, उनसे अनुरोध है कि वह मिले हुये मोबाइल को तत्काल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुख्य लिपिक श्री जीतसिंह भूरिया, मोबाईल न. 7049160206, अथवा थाना/चैकी में जमा करवा दें ताकि बाद में उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही न हो। 

चैथे दिन पार्षद के लिये 7 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये

झाबुआ । रिटर्निगं अधिकारी झाबुआ, राणापुर, थांदला, पेटलावद से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य सतत जारी है। आज चैथे दिन पार्षद पद के लिये 7 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 24 जुलाई 2017 तक प्रातः 11.00 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। आज चैथे दिन झाबुआ नगरपालिका परिषद में पार्षद के लिये वार्ड क्र0 2 से श्रीमती सायराबानो ने, वार्ड क्र0 7 से अब्दुल रसीद ने, वार्ड क्र0 16 से श्रीमती रोशनी डोडियार एवं वार्ड क्र0 17 से दिनेश प्रेमसिंह चैहान ने, थांदला नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र0 12 से अनिश फातमा पति जावेद खान ने, पेटलावद नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र0 2 से मुखित पिता नारायण एवं वार्ड क्र0 8 से गोपाल पिता खीमा ने आज नाम निर्देशन पत्र भरा। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2017 के लिये 25 जुलाई 2017 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के लिये 27 जुलाई 2017 को अपरान्ह 3..00 बजे तक का समय नियत किया गया है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यथियाॅे की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 27 जुलाई 2017 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जायेगा। मतदान 9 अगस्त 2017 को प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 12 अगस्त 2017 को मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी।

एकीकृत वित्तीय प्रबंधन एवं सूचना प्राणली अंतर्गत फाईले भी आॅनलाईन चलेगी

झाबुआ । वित्त विभाग के अंतर्गत संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्राणली आई एफएमआईएस का विकास किया जा रहा है। इस व्यवस्था में समस्त विभागों की ऐसी गतिविधियाॅ जो प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय प्रबंधन को प्रभावित करती है को सम्मिलित किया गया है। अर्थात प्रत्येक कार्य जो वर्तमान में मेन्यूअल किया जाता है वह इलेक्ट्रानिक होगा एवं उसी प्रकार एक स्तर से दूसरे स्तर एवं एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय की ओर कार्यवाही हेतु जाएगा। जिस प्रकार वर्तमान में नोटशीट पर संपादित किया जाता है। इस हेतु प्रत्येक विभाग की विभागीय कार्यालयों के कार्यालय अनुक्रम में वरिष्ठ/कनिष्ठ कार्यालय को मेप किया जाएगा। कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने बताया कि उक्त प्रक्रिया को सुव्यवस्थित संपादित करने हेतु आईएफएमआईएस में सर्विस मेटर एसएम के नाम से एक सुविधा तैयार की गई है। प्रत्येक आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा डी.डी.ओ को  पूर्व से प्रदान लाॅगिन/पासवर्ड का उपयोग कर जानकारी भरी जाना है। जिस में सर्वप्रथम उन सभी कार्यालय प्रमुखों की जानकारी भरी जायेगी, जिनके लिए वह आहरण अधिकारी है। ऐसे प्रकरणों में जहां आहरण अधिकारी एक से अधिक कार्यालय प्रमुख स्तर के कार्यालयों का आहरण करता है।  जैसे ब्लाक शिक्षा अधिकारी द्वारा हाईस्कूल जिनके प्राचार्य कार्यालय प्रमुख है तो सभी ऐसे स्कूल के कार्यालय प्रमुखो प्राचार्यो के विवरण आएगे जो विभाग द्वारा कार्यालय प्रमुख घोषित किए गए है। तत्पश्चात प्रत्येक कार्यालय प्रमुख के अधीनस्थ उप कार्यालयों की जानकारी उस कार्यालय से मैप की जाएगी। इस संबंध में एप्लीकेशन उपयोग की प्रक्रिया से संबंधित कार्यवाही के लिए सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये है।

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

झाबुआ । नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2017 एवं पंचायत उप निर्वाचन 2017 हेतु जिला स्तर पर पंजीयन कार्यालय झाबुआ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। श्री प्रभात वाजपेयी, पंजीयक जिला झाबुआ (मो.न. 9026367217)कंट्रोल रूम प्रभारी रहेगे। कंट्रोल रूम का दुरभाष क्रमांक 07392-244532 रहेगा।

राणापुर के मतदान दल का प्रशिक्षण 22 जुलाई को

झाबुआ । राणापुर में नगरपरिषद निर्वाचन के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर में 22 जुलाई को प्रातः 11 बजे से रखा गया है। प्रशिक्षण जिले से नियुक्त मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा। प्रथम चरण में सैद्धांतिक एवं द्वितीय चरण में ईव्हीएम का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

नगरीय निकायो के आम निर्वाचन के लिये कार्यक्रम संशोधित
  • अब 11 अगस्त को होगा मतदान एवं मतगणना 16 अगस्त को होगी

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों, नगर पालिका परिषद/नगरपरिषद के आम निर्वाचन के लिये 14 जुलाई को तिथि वार कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी संशोधित आदेशानुसार अब मतदान 11 अगस्त 2017 को प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 16 अगस्त 2017 को मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी। इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उप निर्वाचन की तिथियों में भी संशोधन किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये मतदान अब 11 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा। एवं पंच पद के लिये मतगणना 11 अगस्त को मतदान संमाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद की मतगणना 16 अगस्त को विकासखण्ड मुख्यालयों पर की जायेगी।

अभ्यर्थी आॅनलाईन आवेदन पत्र भर कर प्रिंट ले एवं प्रिंन्टेड आवेदन हस्ताक्षर कर रिटर्निंग अधिकारी को समक्ष में देवे
  • आवेदन भरने में कोई तकनिकी समस्या हो तो 7509129772 पर सम्पर्क करे

झाबुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुविधा सभी कियोस्क सेन्टर/एम.पी.आॅनलाईन/लोक सेवा केन्द्रो को उपलब्ध कराई गई है कि वे अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र आॅनलाइन भरकर उसे आॅनलाईन जनरेट कर बिना काटपीट का त्रुटिरहित नाम निर्देशन पत्र की प्रिंट निकालकर अभ्यर्थी को देगे। साथ ही उसके समस्त दस्तावेजो यथा शपथ पत्र को भी स्कैंन कर सकेगे। आॅनलाईन नाम निर्देशन पत्र जनरेट करने से ही वह भरा हुआ कदापि नहीं माना जावेगा। इसलिये अभ्यर्थी आॅनलाईन जनरेट नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित समय-सीमा में समक्ष में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे। रिटर्निग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।  यह सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई वेबसाईट पर भी उपलब्ध है जिस पर जाकर अभ्यर्थी स्वयं भी अपना नाम निर्देशन पत्र जनरेट कर सकता है। अभ्यर्थी को आन लाईन आवेदन भरने में यदि कोई तकनिकी समस्या हो तो वे ई.गवर्नेन्स मैनेजर श्री मीणा को उनके मोबाईल न. 7509129772 पर संपर्क कर सकते है।

चोरी के दो अपराध पंजीबद्व
     
झाबुआ । फरि. बंटू पिता छगना दाहिमा उम्र 24 साल निवासी अगराल ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर की पिछे की दिवार खोदकर अंदर प्रवेश किया व 01 इंटैक्स कंपनी का मोबाईल जिसमंे सिम 9589938957 लगी, 04 बकरिया व नगदी 4000 रू./- चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 254/17 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरि. होसला प्रसाद पिता रामनिवास श्रीवास उम्र 53 साल निवासी दाहोद ने बताया कि अज्ञात बदमाश द्वारा ग्राम फुलेडी मेघनगर दाहोद रेल्वे लाईन के सिग्नलींग केबल 5-5 मीटर के दो टुकडे़ चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 255/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा लिखते आरोपी नकदी सहीत गीरफतार 
       
झाबुआ । आरोपी मडिया अर्फ देवचन्द्र पिता वेस्ता चैहान उम्र 38 साल निवासी कल्याणपुरा के अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 2290 रूपयें जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 208/17 धारा 4-क सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बोलेरो की टक्कर से एक मृत दुसरा घायल 
      
झाबुआ ।  फरि. रूमाल पिता हुरजी मईडा उम्र 60 साल निवासी उमरादरा ने बताया कि आरोपी सुनील पिता सबुर वसुनिया निवासी ओचका ने तेज गति लापरवाही पूर्वक बोलेरो वाहन को चलाकर लाया व फरि. के पोते नाहटा मईडा की मोटर सायकल को टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठा महेश को चोंट आयी व नाहटा की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 244/17 धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: