झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 जुलाई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई

सकल व्यापारी संघ ने नगरपालिका चुनाव लड़ने की अटकलो को किया खारिज
  • 15 अगस्त धूमधाम से मनाया जाएगा
  • राठौड़ समाज द्वारा मुक्तिधाम के लिए सहयोग राषि देने पर किया गया सम्मान

jhabua news
झाबुआ। देष की आजादी का जष्न 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्वक एवं धूमधाम से मनाए जाने हेतु सकल व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार रात पैलेस गार्डन में संपन्न हुई। जिसमें व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने विषेष रूप से अपने उद्बोधन में बाजार में नगरपालिका चुनाव में संघ की ओर से जो पैनल उतारने की चर्चाएं चल रहीं है, उसे खारिज करते हुए कहा कि हमारा संगठन व्यापारियों के हितों एवं सामाजिक कार्यों क ेलिए बनाया गया है, राजनीति करना हमारा काम नहीं है। शहर में होने वाले सामाजिक कार्यों के प्रति हमारा उत्तरदायित्व है। जिससे हम सभी के सहयोग से हमेषा निभाते रहेंगे। व्यक्तिगत रूप से कोई सदस्य किसी भी पार्टी से यदि चुनाव लड़ता है तो संगठन को उसमें कोई आपत्ति भी नहंी है। यह उनका पूर्णतः निजी मामला होगा। संगठन इस चुनाव में झाबुआ की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील जरूर करेगा। बैठक के दौरान 15 अगस्त को आजादी का पर्व धूमधाम से मनाए जाने हेतु संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव, पुष्पकरणी सोनी, सचिव कमलेष पटेल, भरत बाबेल ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। प्रवीण रूनवाल ने 15 अगस्त पर आचार्य श्री ऋषभचन्द्र विजयी जमसा से ध्वजारोहण का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति व्यक्त की।


मुक्तिधाम के लिए सहयोग राषि की भेंट
बैठक के दौरान शहर में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौड़ तेली समाज के अध्यक्ष कैलाष राठौड़ के नेतृत्व में बैठक में राठौड़ समाज की ओर से मुक्तिधाम में प्याउ हेतु 51 हजार रू. की सहयोग राषि देने की घोषणा की गई। जिस पर सकल व्यापारी संघ ने हर्ष व्यक्त करते हुए अध्यक्ष कैलाष राठौड़ का पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल ओढ़कार तथा श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर समाज के सचिव सुजान राठौड़, रमेष राठौड़ एवं निलेष राठौड़ का भी पुष्पहारों से अभिनंदन किया गया। मुक्तिधाम समिति की ओर से राठौड़ (तेली) समाज का इस अनुदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।

महामांगलिक में पधारने का दिया न्यौता
बैठक के दौरान चार्तुमास समिति के अध्यक्ष संजय कांठी ने रविवार को होने वाली महामांगलिक के लिए पूरे व्यापारी संघ को पधारने का न्यौता देते हुए कहा कि राष्ट्रसंत आचार्य श्री ऋषभचन्द्र विजयजी मसा हमारे नगर में चातुर्मास कर रहे है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। आचार्य श्री जैन समाज के अलावा सभी वर्गों के उत्थान की बात बताते है। महामांगलिक के श्रावण से कई रोग, दोष दूर हो जाते है, इसलिए महामांगलिक सभी को अवष्य श्रमण करना चाहिए। इस महामांगलिक श्रवण के लाभार्थी संतोषकुमार रूनवाल परिवार रहेेगा। इस दौरान चार्तुमास समिति के संतोष जैन ‘नाकोड़ा’, मनोहर मोदी, अभय धारीवाल, सुरेन्द्र कांठी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पंकज जैन मोगरा ने कहा कि संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। लगभग दो वर्षों में संगठन ने अनेकों सामाजिक कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया है।

आचार्य श्रीजी से करेंगे विनती
सकल व्यापारी संघ झाबुआ का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रसंत आचार्य श्री ऋषभचन्द्र विजयजी मसा से रविवार को महामांगलिक के दौरान आचार्य श्रीजी से भेंट कर 15 अगस्त पर ध्वजारोहण करने का अनुरोध करेगा। बैठक में सकल व्यापारी संघ के अमित जैन, मनोज कटकानी, अयूबअली सैयद, लालाभाई शाह आम्रपाली, दौलत गोलानी, प्रेमप्रकाष कोठारी, कैलाष श्रीमाल, उल्लास जैन, राजेष मेहता सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत मंे आभार संजय कांठी ने माना।

नगर निकाय चुनावों में महिला मोर्चा कार्यकर्ता महती भूमिका निभाए . जिलाध्यक्ष श्री भावसार
  • भाजपा महिला मोर्चा के झाबुआ नगर सम्मेलन आयोजित

jhabua news
झाबुआ।  भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को अपनी संगठित शक्ति का भरपूर परिचय नगर निकाय चुनावों के माध्यम से जताना है।मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओ के विकास के मद्देनजर अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचाने के साथ इनके लाभार्थियों से मिलकर संगठन का आधार और मजबूत करना है ताकि हम और अधिक सशक्त होकर जनसेवा में भागीदारी कर सके। भाजपा सरकार द्वारा परिवार में बिटिया के जन्म से लेकर उसके विवाह और बेहतरीन कैरियर बनाने सम्बन्धी अनेक तरह की योजनाएं किर्यान्वित की जा रही है। उक्त विचार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित झाबुआ नगर के वृहद सम्मेलन के अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए व्यक्त किए। नगर के रतनपुरा क्षेत्र स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर उक्त सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया विस्तारक श्री नवीन जी कुवादे ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने कहा प्रत्येक महिला कार्यकर्ता को इस चुनावी वातावरण में अपनी कार्यकुशलता का परिचय भाजपा का जनाधार और बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करते हुए पार्टी को सभी स्थानों से विजयश्री हासिल हो ए ऐसे लगातार प्रयास करना है। नगर सम्मेलन को भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रफ्फुल्ल गादिया ए जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता वसावा  ए  जिलामंत्री श्रीमती माया सोलंकी ए श्रीमती सुनीता भूरिया ने भी सम्बोधित किया।इससे पूर्व सम्मेलन की शुरुआत पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।सम्मेलन में नगर के सभी 18 वार्डों से तीन . तीन महिला भाजपा कार्यकर्ताओ सहित जिला मंत्री श्रीमती सावित्री मेड़ा ए पूर्व पार्षद श्रीमती बसंती बारिया ए महिला पार्षद व अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुई ।स्वागत  भाषण श्रीमती आरती भानपुरिया ने दिया।आभार  जिला कार्यालय मंत्री पंडित महेंद्र तिवारी ने माना।


सर्वोच्च पदों हेतु विजय हो देश सेवा में संलग्न है भाजपा . जिलाध्यक्ष श्री भावसार
  • श्री कोविंद के महामहिम राष्ट्रपति बनने पर जिला भाजपा ने आतिशबाजी कर जताया हर्ष

jhabua news
झाबुआ।  वर्तमान राजनीति का दौर नित नवीन इतिहास लिख रहा है।आज का दिन राष्ट्रवादी विचारधारको के लिए ऐतिहासिक है ए जो स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा ए आज़ाद भारत में यह पहला अवसर है जब एक ओर देश में राष्ट्रवादी विचारधारा से औतप्रौत भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय पश्चात श्री नरेन्द्र मोदी सम्पूर्ण विश्व में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लगभग प्रतिदिन राष्ट्रवादियों को गौरवान्वित होने का मौका दे रहे है ए वही अब भारत के प्रथम नागरिक और सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति पद पर भी भाजपा और सहयोगी दलों के उम्मीदवार श्री रामनाथ कोविंद ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर आरूढ़ हुए हैं।यह लम्बी साधना और समर्पण का परिणाम है की आज देश के दोनों ही अति महत्वपूर्ण पदों पर विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ देश सेवा में संग्लन है। उक्त विचार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने स्थानीय पंण् दीनदयाल तिराहा पर आयोजित आतिशबाजी आयोजन के दौरान व्यक्त किए।गौरतलब है कि जिला भाजपा द्वारा यहाँ भव्य आतिशबाजी कर श्री रामनाथ कोविंद के महामहिम राष्ट्रपति बनने पर हर्ष व्यक्त किया गया।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया आयोजन की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं नपा चुनाव सह प्रभारी श्री ओपी रॉय ए जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार ए श्रीमती सावित्री संजय मेड़ा ए जिला कार्यालय मंत्री पंडित महेंद्र तिवारी ए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री संतोष सोनी ए अजजा मोर्चा पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री कल्याणसिंह डामोर ए नगर महामंत्री श्री कीर्ति भावसार ए श्री विनोद मेड़ा ए नगर उपाध्यक्ष श्री अंकुर पाठक ए श्री जुवानसिंह गुंडिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मनीष कुमट जैन षक्ती संगठन के राश्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत

झकनावदा । एक जैन एक पंथ एक ही परमात्मा हो, धर्म रक्षा यही संकल्प का नारा बुलंद करने वाले समाज सेवी वरीश्ठ पत्रकार स्व. अषोकजी लुणिया रउेूे के संस्थापक श्री विनायक जी लुणीया एवं राश्ट्रीय अध्यक्ष सचिनजी कासलिवाल के विषेश प्रयासो से जैन समाज को एक सूत्र में बांधने एवं धर्म सरक्षण,तिर्थ सुरक्षा व धर्म प्रचार के लिये जैन षक्ति संगठन की राश्ट्र स्तरीय कार्यकारीणी का गठन ंउरेूं के संस्थापक एवं वरीश्ठ पत्रकार विनायक लुणीया द्वारा किया गया। जिसमें जैन समाज के उर्जावान कार्यकर्ता मनीश कुमट झकनावदा ,झाबुआ (म.प्र.) को राश्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किया गया।श्री कुमट की इस उपलब्धि पर पारस जैन,आषीश भांगू,संजय कोठारी,कमल कालीया,कनकमल माण्डोत,मनोहरलाल राठोड, चिराग नाहर पत्रकाऱ,यषवन्तजी भण्डारी झाबुआ,योगेन्द्र नाहर,लक्ष्मण चैधरी,स्वस्तिक जैन कुक्षी,अजय गांधी बामनिया,पंकज पटवा पेटलावद, ललीत जैन बदनावद,किर्तीष जैन बनी,जितेन्द्र राठौड़, अभय कोठारी,जयन्तिलाल कोटडीया,़ दोलत गोलानी,पवन नाहर थांदला ले बधाई देते हुवे उज्जवल भविश्य की कामना कि।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जिन हितग्राहियो के आधार समग्र से लिंक नहीं है,
  • वे जुलाई माह में खाद्यान्न लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार नम्बर साथ लाये

झाबुआ । कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री राम बरडे ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अब जुलाई माह में आधार नंबर प्रस्तुत करने या आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने अथवा आधार पंजीयन की स्लिप उपलब्ध कराने वाले हितग्राहियों को ही रियायती दर का खाद्यान्न एवं अनुदान देय होगा। जिन हितग्राहियों द्वारा 30 जून के पहले आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया है। उनको भारत सरकार के निर्देशानुसार रियायती दर का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो सकेगा। ऐसे पात्र हितग्राही जिनका आधार नम्बर समग्र आईडी से लिंक नहीं है वे जुलाई माह का खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए अपने पूरे परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी एवं मोबाईल नंबर की फोटो कापी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जमा करवाये।

पांचवे दिन अध्यक्ष के लिये 4 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये

झाबुआ । रिटर्निगं अधिकारी झाबुआ, राणापुर, थांदला, पेटलावद से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य सतत जारी है। आज पांचवे दिन अध्यक्ष पद के लिये झाबुआ में 2, राणापुर एवं थादला में 1-1 कुल 4 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 24 जुलाई 2017 तक प्रातः 11.00 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। आज पांचवे दिन झाबुआ नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिये श्रीमती मन्नू पति नाथू लाल डोडियार एवं शिला भूरिया ने, थांदला नगरपालिका परिषद के लिए जशवंत सिंह पिता रतनसिंह भाभर ने, राणापुर से श्रीमती रमिला पति कैलाश डामोर ने आज अध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र भरा। पार्षद पद के लिये नगरपालिका परिषद झाबुआ में वार्ड क्र0 2 से नूरजहां बी.अब्दुल इनायत शेख ने, वार्ड क्र 03 से कु. शहनाज पिता जाकिर कुरैशी ने, वार्ड क्र. 4 से साबीर फीटवेल पिता अब्दुल मजीद ने, वार्ड क्र0 05 से विजय कुमार नगीन लाल रूनवाल ने, वार्ड क्र0 13 से रामला गुण्डिया ने, वार्ड क्र. 15 से दिव्या अरूण ने एवं वार्ड क्र0 17 से अजय डामोर ने, नाम निर्देशन पत्र भरा। थांदला नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र0 01 से नीतिन पिता रामसिंह डामोर ने, वार्ड क्र. 2 से लक्ष्मण पिता मोतीलाल  राठौर एवं नानालाल पिता कालूजी ने, वार्ड क्र. 3 से अक्षय पिता नारायण ने, वार्ड. क्र. 4 से रामू पिता प्रेमचन्द ने, वार्ड क्र. 05 अजब बाई पति असगर अली ने, वार्ड क्र. 6 से श्रीमती राजल पति राजेश ने, वार्ड क्र. 8 से श्रीमती महिन्द्रा पति धर्मेन्द्र गोस्वामी ने, वार्ड. क्र. 9 से जितेन्द्र भागीरथ धामन ने, वार्ड. क्र. 12 से अफशानाबी पति अब्दुल कादर ने, एवं वार्ड क्र. 13 जैनबबी पति जरदार ने एवं वार्ड क्र. 15 से श्रीमती अनीता कमलेश एवं सुधीर पिता जोहन ने नाम निर्देशन पत्र भरा। पेटलावद नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र0 11 से ममता गुजराती ने नाम निर्देशन पत्र भरा। राणापुर नगरपरिषद में पार्षद के लिये वार्ड क्र. 01 से हरिश पिता गोपाल ने, वार्ड क्र. 2 से नटवर लाल देवाजी ने, वार्ड क्र. 3 से श्रीमती रूबीनाबी खान  एवं श्री इरफान खांन ने, वार्ड क्र. 4 से श्री नगीन पिता गेंदा ने, वार्ड क्र. 5 से नारायण पिता लूणाजी जैन ने, वार्ड क्र. 6  से श्रीमती शकुन्तला पति कन्हैयालाल ने, वार्ड क्र. 7 से श्रीमती धापूबाई पति चंदनसिंह ने, वार्ड क्र. 8 से श्री प्रताप पिता हुक्मीचंद ने, वार्ड क्र. 09 से श्रीमती आराधना पति दीपक जैन ने, वार्ड क्र. 10 से श्री धर्मेश पिता जितेन्द्र कुमार ने, वार्ड क्र. 11 से श्रीमती संगीता दिलीप राठी ने, वार्ड क्र 12 से श्रीमती उषा पति कालूसिंह खपेड ने, वार्ड क्र. 13 से श्रीमती अंतिम कौर पति मंगलसिंह ने, वार्ड क्र. 14 से श्रीमती रमिला पति बाबू ने, एवं वार्ड क्र. 15 से डोंगरिया पिता तोलिया ने आज नाम निर्देशन पत्र भरा।

मतदान 11 अगस्त को एवं मतगणना 16 को होगी
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2017 के लिये 25 जुलाई 2017 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के लिये 27 जुलाई 2017 को अपरान्ह 3..00 बजे तक का समय नियत किया गया है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यथियाॅे की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 27 जुलाई 2017 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जायेगा। मतदान 11 अगस्त 2017 को प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 16 अगस्त 2017 को मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी।

शासकीय सेवको को 01 अगस्त से अवकाश आवेदन आनलाईन करना होगा

झाबुआ  । कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने बताया कि अब किसी भी शासकीय कर्मचारी को अवकाश का आवेदन या जीपीएफ निकालने का आवेदन आनलाईन ही करना होगा। यह व्यवस्था 01 अगस्त से लाूग हो रही है। अवकाश आवेदन एवं जीपीएफ के आवेदन की प्रक्रिया पेपरलेस होने जा रही है । कोषालय के नये साफ्टवेयर आइ.एफ.एम.आई.एस. से वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करने के बाद अब 01 अगस्त से कर्मचारियों के अवकाश आवेदन एवं जीपीएफ के आवेदन इसी साफ्वेयर के माध्यम से आनलाईन लेने की व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को पासवर्ड प्रदान कर दिये गये है। साफ्टवेयर में लाॅगिन के स्थान पर अधिकारी/कर्मचारी को अपना एम्प्लाई कोड ही भरना है और पासवर्ड के स्थान पर कोषालय से दिया गया पासवर्ड भरना है। कर्मचारी द्वारा इस साफ्टवेयर के माध्यम से अवकाश एवं जीपीएफ के लिए आॅनलाईन आवेदन करना होगा। एड्रायड मोबाईल  से भी इस साफ्टवेयर का उपयोग कर अवकाश आवेदन दिया जा सकता है। कार्यालय प्रमुख द्वारा अपने लाॅंगिन पासवर्ड से अपना पेज खोलने पर उसे दिखाई देगा कि किन-किन कर्मचारियों द्वारा अवकाश के लिए आवेदन दिया गया है और वह साफ्टवेयर में ही अवकाश आवेदन को एप्रुल करेगा। सभी शासकीय कर्मचारियों को 1 अगस्त से इस नई व्यवस्था से ही अवकाश आवेदन देने होगे।

कार्यालय प्रमुख पे फिक्सेशन की जांच कर ले
सभी आहरण अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि वह आईएफएमआईएस से अपने कार्यालय के कर्मचारियों के सभी पे फिक्सेशन जांच कर लेवे। सातवां वेतनमान आईएफएमआईएस से ही भुगतान किया जाएगा। यदि आपके द्वारा यह कार्य नहीं किया गया तो सातवां वेतनमान का आहरण नहीं हो सकेगा। समस्या आने पर सहयोग एवं जानकारी के लिये कोषालय में संपर्क करे।

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले की नगरपालिका परिषद झाबुआ एवं नगर परिषद रानापुर हेतु श्री एम.सी.आर्य, भा0प्र0से0 भोपाल को तथा नगर परिषद थांदला एवं पेटलावद हेतु श्री राजेन्द्र शर्मा, भा0प्र0से0 भोपाल को प्रेक्षक नियुक्त किया है। नगर पालिका परिषद झाबुआ एवं नगर परिषद रानापुर हेतु नियुक्त प्रेक्षक के साथ श्री एस.के अग्रवाल कार्यापालन यंत्री जल संसाधन संभाग झाबुआ तथा नगर परिषद थांदला एवं पेटलावद हेतु नियुक्त प्रेक्षक के साथ श्री राजेश मण्डलोई सहायक आबकारी अधिकारी झाबुआ की ड्यूटी क्षैत्र प्रेक्षक के साथ रहकर आवश्यक कार्य एवं व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना द्वारा लगाई गई है।

डाटा एण्ट्री आॅपरेटर की संविदा पद पूर्ति करने के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । संयुक्त कलेक्टर झाबुआ ने बताया कि स्थानीय निर्वाचन कार्यालय हेतु स्थानीय निर्वाचन कार्यालय जिला झाबुआ में संविदा पर डाटा एण्ट्री आॅपरेटर के 01 पद की पूर्ति की जाना है, इस हेतु आवेदन 5 अगस्त 2017 तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानी निर्वाचन को स्पीडपोस्ट अथवा व्यक्तिगत उपस्थित होकर दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

जिले में अब तक कुल 354.0 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज,  24 घण्टो में कुल 57.8 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 354.0 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 57.8 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 25.0 मि.मी., थांदला तहसील में 93.8 मि.मी., रानापुर में 17.0 मि.मी., मेघनगर में 76.0 मि.मी., पेटलावद में 81.6 मि.मी., रामा में 16.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

दहेज प्रताड़ना के दो अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरि. मनिषा पति जसवंत गारी उम्र 24 साल निवासी कयडावद ने बताया कि आरोपी जसवंत पिता शंकर गारी व अन्य-04 निवासी गण राणापुर ने फरि. को दहेज में कम रूपयें लाई कहकर दहेज में ओर रूपयें लाने के लिये मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 605/17 धारा 498-ए,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. यशोदा पिता सुरेश भाभर उम्र 21 साल निवासी बांछीखेड़ा ने बताया कि पूर्व से आरोपी कृष्णा पिता बरगड नेहरता निवासी रूपापाडा ने फरि. को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था जिसके कारण फरि. मायके चली गई थी उसी बात को लेकर आरोपी ने फरि. को परेशान व प्रताड़ित करने के उद्देश्य से रास्ता रोककर अश्लील गालिया दी व घर नही आने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध कं्र. 345/17 धारा 498-ए, 341,294,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का अपराध पंजीबद्व
      
झाबुआ । फरि. वितराग पिता धिरेन्द्र कुमार जैन उम्र 28 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश फरि. की दुकान का शटर उचका कर अंदर घुसकर करीबन नगदी 5500 रू. चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 604/17 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरि. प्रांजल पिता जितेन्द्र वाफना उम्र 26 साल निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात बदमाश द्वारा फरि. के सांचल टायर्स के शोरूम का सटर तोड़कर अंदर घुसे व कुल 07 नग टायर चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 257/17 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: