झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 जुलाई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई

झाबुआ जिले की एक नगर पालिका व तीन नगर पंचायतों के अध्यक्ष - पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशी घोषित

झाबुआ -- जिले की एक नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई।प्रदेश भाजपा द्वारा जिला चयन समिति एवं संभागीय चयन समिति की अनुशंसा पर झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती बसन्ती बारिया  और  पेटलावाद नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु श्री मनोहर भटेवरा , थांदला नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु श्री बंटी डामोर  एवं राणापुर नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु श्रीमती सुनीता अजनार अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार की अध्यक्षता में जिला चुनाव चयन समिति को झाबुआ नगर पालिका और पेटलावद , थांदला व राणापुर नगर पंचायत क्षेत्र के पार्षद पद हेतु दावेदारों द्वारा आवेदन दिए गए थे । जिन पर चयन समिति द्वारा विचार - विमर्श किए जाने और संभागीय चुनाव चयन समिति की अनुशंसा व सहमति से उक्त चुनाव क्षेत्र के समस्त पार्षद पद प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र की घोषित सूचि अनुसार वार्ड क्रमांक 1 से श्री भँवरसिंह गेहलोद (राजा ठाकुर) , 2 से श्री निशात जहांगीर कुरेशी , 3 से श्रीमती शाइन कुरेशी , 4 से श्री मनीष यादव ( बिट्टू ) , 5 से श्री मनोहर मोदी , 6 से श्री अजय सोनी , 7 से श्री नुरुभाई बागवान , 8 से श्रीमती प्रीति जितेंद्र पांचाल , 9 से श्रीमती सीमा शैलेन्द्र भावसार , 10 से श्री दीप्तिन मकवाना , 11 से श्रीमती अंजली खीमा अजनार , 12 से श्रीमती इंदिरा दिनेश परमार , 13 से श्री जुवानसिंह गुण्डिया , 14 से श्री विनोद मेड़ा , 15 से श्रीमती हेलना मेड़ा , 16 से श्रीमती अनिता प्रताप भूरिया , 17 से श्री भूपेश सिंगोड़ और वार्ड क्रमांक 18 से श्री योगेश रायपुरिया भाजपा के पार्षद पद हेतु प्रत्याशी है। इसी प्रकार पेटलावद नगर पंचायत चुनाव हेतु वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती ममता प्रवीण पँवार , 2 से श्री प्रकाश शंकरलाल मुलेवा , 3 से श्रीमती शांताबाई राजू मेड़ा , 4 से श्रीमती मंजू अनिल मूलेवा , 5 से श्री सुदेश मायरिया , 6 से श्रीमती मंगला शंकर राठौर , 7 से श्री मोहनलाल मेड़ा , 8 से श्री जगदीश जाटव , 9 से श्रीमती माया राजू सिसौदिया , 10 से श्रीमती मुक्त पंकज मूणत , 11 से श्रीमती  किरण संजय कहार , 12 से श्री अशोक मगनलाल शर्मा , 13 से सोनिया अंसारी , 14 से श्री संतोष बसंतीलाल मेहता  और वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमती राजूड़ी बाई कटारा भाजपा की पार्षद पद हेतु प्रत्याशी है। नगर पंचायत थांदला के चुनाव हेतु वार्ड क्रमांक 1 से श्री गजेंद्र चौहान , 2 से श्री फकीरचंद राठौर , 3 से श्री कन्नू मोरिया , 4 से श्री रोहित विट्ठलदास बैरागी , 5 से श्रीमती ममता कमलेश जैन , 6 से श्रीमती माया सचिन सोलंकी , 7 से श्रीमती आशुका कमलेश लोढ़ा , 8 से श्रीमती संगीता सोनी , 9 से श्री विक्रम भदाले , 10 से श्रीमती निर्मला कैलाश खड़िया , 11 से श्री आशीष प्रकाशचन्द्र सोनी , 12 से श्रीमती ज्योति सोलंकी , 13 से श्रीमती सुनीता नटवर पंवार , 14 से श्रीमती लीला मिक्कू भाभर और वार्ड क्रमांक 15 से श्री पीटर बबेरिया भाजपा के पार्षद प्रत्याशी है। राणापुर नगर पंचायत चुनाव हेतु जिला चयन समिति द्वारा घोषित वार्ड क्रमांक 1 से श्री मुकेश सोलंकी , 2 से श्री दिलीप मकवाना , 3 से श्रीमती अफ़रोज़ बी इमरान खान , 4 से श्री रहुब बेग , 5 से श्रीपाल पांचाल , 6 से श्रीमिति ज्योति कन्हैयालाल प्रजापत , 7 से श्रीमती कौशल्या पति महेश प्रजापत ,  8 से श्री शैलेश सिसोदिया , 9 से श्रीमती सीमा मुकेश नागौरी , 10 से श्री लीलेश हरसौला , 11 से श्रीमटी सुनीता राजेश राठौर , 12 से श्रीमती विनीता शैलेन्द्र , 13 से श्रीमती सुनीता कीर्तिश राठौर , 14 से श्रीमती बदी मांगु वसुनिया और वार्ड क्रमांक 15 से श्री सरदार ताहेड़ भाजपा के पार्षद हेतु प्रत्याशी है।


आज अध्यक्ष के लिये 3 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये

झाबुआ । रिटर्निगं अधिकारी झाबुआ, राणापुर, थांदला, पेटलावद से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य सतत जारी है। आज छटवे दिन अध्यक्ष पद के लिये झाबुआ. पेटलावद एवं थादला में 1-1 कुल 3 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 24 जुलाई 2017 तक प्रातः 11.00 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। आज छटवे दिन झाबुआ नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिये बसंती धनसिह बारिया ने, थांदला नगरपालिका परिषद के लिए राजेश पिता फौेजदार सिंह डामर ने, पेटलावद से शंकरलाल पिता भेरूलाल राठौर ने अध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र भरा। पार्षद पद के लिये नगरपालिका परिषद झाबुआ में वार्ड क्र0 1 से भंवरसिंह गेहलोत ने, वार्ड क्र 03 से निलोफर जैनुद्दीन एवं गुलबानो ने, वार्ड क्र0 05 से मनोहर लाल मोदी ने, वार्ड. क्र. 6 से अनिल चैरसिया ने, वार्ड क्र. 10 से रेखा सुनिल शर्मा ने, वार्ड क्र. 12 से आयुषी थावरसिंह भाभर ने, वार्ड क्र.13 से रामला गुण्डिया, जुवानसिंह गुण्डिया एवं निर्मला अजनार ने, वार्ड क्र. 14 से विनोद कुमार मेडा एवं हेमेन्द्र कटारा ने, वार्ड क्र. 16 से रमिला मैथू ने, वार्ड क्र 17 से दीपक शंभुसिंह, मालू डोडियार एवं दिनेश चैहान ने, वार्ड क्र. 18 से नरेन्द्र राठौरिया ने नाम निर्देशन पत्र भरा। थांदला नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र0 01 से दिनेश पूंजा कटारा ने, वार्ड क्र. 3 से कुंदन गोपाल कृष्ण अरोरा ने, वार्ड क्र. 7 से आशुका पति कमलेश लोढा ने, वार्ड. क्र. 9 से मनीष शांतीलाल बघेल ने, वार्ड क्र. 10 से श्रीमती रीना विकास रावत एवं श्रीमती निर्मला पति कैलाश खडिया ने, वार्ड क्र. 11 से आनंद बाबूलाल चैहान ने, वार्ड. क्र. 12 से इशरत अताउल्ला खांन ने, वार्ड क्र. 13 से श्रीमती नशीमबानो फरजमान खांन ने एवं वार्ड क्र. 14 से श्रीमती अंजु मुकेश ने नाम निर्देशन पत्र भरा। पेटलावद नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र. 1 से वंदना पति बाबूलाल ने, वार्ड क्र. 2 से बाबूलाल पिता कन्हैयालाल ने, वार्ड क्र. 4 से मन्जू पति दिनेश पडियार ने, वार्ड. क्र. 5 से भरत लाल पिता धन्नालाल ने, वार्ड क्र. 8 से भेरूलाल पिता नारायण एवं राधेश्याम मांगीलाल ने, वार्ड क्र. 15 से नानजी देवी जी एवं राजू पिता मोतीलाल ने नाम निर्देशन पत्र भरा। राणापुर नगरपरिषद में पार्षद के लिये वार्ड क्र. 02 से भगला पन्ना ने, वार्ड क्र. 8 से अमन पडियार एवं पंकज पडियार ने, वार्ड क्र. 10 से श्री विनायक मांगीलाल ने एवं वार्ड क्र. 15 से बाबू हरू ने आज नाम निर्देशन पत्र भरा।

मतदान 11 अगस्त को एवं मतगणना 16 को होगी
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2017 के लिये 25 जुलाई 2017 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के लिये 27 जुलाई 2017 को अपरान्ह 3..00 बजे तक का समय नियत किया गया है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यथियाॅे की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 27 जुलाई 2017 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जायेगा। मतदान 11 अगस्त 2017 को प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 16 अगस्त 2017 को मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी।

जिले में अब तक कुल 376.2 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 22.2 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 376.2 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 22.2 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 43.4 मि.मी., थांदला तहसील में 24.6 मि.मी., रानापुर में 20.0 मि.मी., मेघनगर में 16.0 मि.मी., पेटलावद में 8.6 मि.मी., रामा में 40.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्ति आदेश संशोधित

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले की नगरपालिका परिषद झाबुआ एवं नगर परिषद रानापुर हेतु श्री एम.सी.आर्य, भा0प्र0से0 भोपाल मो.न. 9425041601 को तथा नगर परिषद थांदला एवं पेटलावद हेतु श्री राजेन्द्र शर्मा, भा0प्र0से0 भोपाल के स्थान पर श्री पी.के. वर्मा रा0प्र0से0 इन्दौर मो.न. 8989133652 को प्रेक्षक नियुक्त किया है। नगर पालिका परिषद झाबुआ एवं नगर परिषद रानापुर हेतु नियुक्त प्रेक्षक के साथ श्री राजेश मण्डलोई मो.न. 9993414747 सहायक आबकारी अधिकारी तथा नगरपरिषद थांदला एवं पेटलावद हेतु नियुक्त प्रेक्षक के साथ श्री एस.के अग्रवाल कार्यापालन यंत्री जल संसाधन संभाग झाबुआ को लाइजिनिंग आफिसर नियुक्त किया गया है। 

नगरीय क्षेत्र झाबुआ के लिए रैली, सभा, इत्यादि की अनुमति के लिए
  • संयुक्त कलेक्टर मण्डलोई अधिकृत

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने से नगरपालिका क्षैत्र झाबुआ हेतु चुनाव के दौरान रैली, लाउड स्पीकर, सभा, हेलीकाप्टर, नुक्कड नाटक आदि के संबंध में विभिन्न प्रकार की अनुमतियाॅ प्रदान करने हेतु श्री आर एस.मण्डलोई संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी झाबुआ को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कापसे द्वारा अधिकृत किया गया है। अभ्यर्थी सभा, रैली इत्यादि की अनुमति के लिए श्री मण्डलोई को आवेदन करे।

राणापुर के मतदान दल का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ । राणापुर में नगरपरिषद निर्वाचन के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण आज बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण जिले से नियुक्त मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। प्रथम चरण में सैद्धांतिक एवं द्वितीय चरण में ईव्हीएम का प्रशिक्षण की बारिकियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

अभ्यर्थी आॅनलाईन आवेदन पत्र भर कर प्रिंट ले एवं प्रिंन्टेड आवेदन हस्ताक्षर कर रिटर्निंग अधिकारी को समक्ष में देवे
  • आवेदन भरने में कोई तकनिकी समस्या हो तो 7509129772 पर सम्पर्क करे

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुविधा सभी कियोस्क सेन्टर/एम.पी.आॅनलाईन/लोक सेवा केन्द्रो को उपलब्ध कराई गई है कि वे अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र आॅनलाइन भरकर उसे आॅनलाईन जनरेट कर बिना काटपीट का त्रुटिरहित नाम निर्देशन पत्र की प्रिंट निकालकर अभ्यर्थी को देगे। साथ ही उसके समस्त दस्तावेजो यथा शपथ पत्र को भी स्कैंन कर सकेगे। आॅनलाईन नाम निर्देशन पत्र जनरेट करने से ही वह भरा हुआ कदापि नहीं माना जावेगा। इसलिये अभ्यर्थी आॅनलाईन जनरेट नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित समय-सीमा में समक्ष में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे। रिटर्निग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।  यह सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई वेबसाईट  ूूूण्उचसवबंसमसमबजपवदण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध है जिस पर जाकर अभ्यर्थी स्वयं भी अपना नाम निर्देशन पत्र जनरेट कर सकता है। अभ्यर्थी को आन लाईन आवेदन भरने में यदि कोई तकनिकी समस्या हो तो वे ई.गवर्नेन्स मैनेजर श्री मीणा को उनके मोबाईल न. 7509129772 पर संपर्क कर सकते है।


श्री साकी और चन्द्रावत को दी पेंशनरों ने श्रद्धांजलि

झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा अनोखीलाल साकी एवं शिक्षक विश्वसिंह चन्द्रावत के दुखद निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जिला पेंशनर एसोसिएशन कार्यालय में  श्री अनोखीलाल साकी जिनका विगत दिनों अल्प बीमारी के चलते तथा विश्वसिंह चन्द्रावत बाछीखेडा का अमरनाथ यात्रा के दौरान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया । श्री साकी कृषि विभाग से सेवा निवृत हुए थे तथा श्री चन्द्रावत शिक्षक के पद पर कार्यरत थे । जिला पेंशनर एसो. द्वारा स्थानीय एकलव्य भवन थांदला गेट पर आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिवार के प्रति संवेदनायें व्यक्त करते हुए परमात्मा से प्रार्थना की गई ।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, एमसी गुप्ता, बालमुकुन्दसिंह चैहान, पीडी रायपुरिया, श्रीनाथसिंह चैहान, मांगीलाल राठौर, केएन गुप्ता, जनार्दन शुक्ला, राजेन्द्रकुमार सोनी, पुष्पेन्द्र व्यास, अरविंद व्यास आदि कई पेंशनर उपस्थित थे 

जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई जाएगी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 112वी जयंति

झाबुआ 22 जुलाई। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 112वी जयंति पर जिला कांग्रेस द्वारा भावभीनी पुष्‍पांजलि अर्पित कर उन्‍हें स्‍मरण किया जाएगा। उक्‍त जानकारी देते हुए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने बताया कि दिनांक 23 जुलाई रविवार को पूर्वाहन को 11 बजे स्‍थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर समारोह पूर्वक शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंति मनाई जाएगी। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया सहित जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्‍लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्‍न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, पंच, सरपंच, तडवी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहेंगे। श्री भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्‍लॉक स्‍तर पर भी यह कार्यकम बडी धुम-धाम से मनाया जाएगा।

 बुरी नियत से हाथ पकडा
     
झाबुआ ।  फरि0 ने बताया कि आरोपी हुमला पिता पुंजा हटीला निवासी जामपाड़ा ने बुरी नियत से हाथ पकड़ा व फरि. के चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 248/17 धारा 354,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे के दो अपराध पंजीबद्ध 
      
झाबुआ। आरोपी मो. आरीफ पिता चांद मोहम्मद उम्र 30 साल निवासी झाबुआ को अवैध रूप से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 1950 रू.जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 607/17 धारा 4-क धुत अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी चन्द्रशेखर उर्फ मडिया पिता कोदरसिंह चैहान उम्र 42 साल निवासी व संजय पिता अमरसिंह राठौर उम्र 29 साल निवासी गण कल्याणपुरा को अवैध रूप से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 2000 रू.जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 210/17 धारा 4-क धुत अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

किराना दुकान पर चोरो ने उडाए नकदी व रिचार्ज वाउचर 

झाबुआ । फरि. सुरेश पिता शंकरलाल महेश्वरी उम्र 55 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश द्वारा किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस कर गुल्लक में रखे नगदी 11,000रू. व रिचार्ज बाउचर करीबन 10,000 रू. का चुराकर ले गया। प्रकरण मे थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 606/17 धारा 457,380 भादवि. का अप. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने सोपे चोरी गए मोबाईल

jhabua news
झाबुआ । आज दिनांक 22-07-2017 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ‘‘ट्रेस मोबाइल सेल‘‘ द्वारा आवेदक हूसैन पिता नसीर खांन, नि. मेघनगर नयापुरा एवं मुकेश पिता मंजी निनामा, निवासी ग्राम पिपलीपाड़ा के गुम मोबाइल ट्रेस किये गये। उपरोक्त मोबाइल स्वयं पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा मोबाइल धारको को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उन्हें ससम्मान प्रदान किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं: