नैतिकता की दुहाई देने वाले नीतीश चुनावी अखाड़े में आकर देखें : लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2017

नैतिकता की दुहाई देने वाले नीतीश चुनावी अखाड़े में आकर देखें : लालू

lalu-challeneg-nitish
पटना 26 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को लेकर बिहार में सियासी खींचतान के बीच आज श्री नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने पर उन्हें चुनौती देते हुये कहा कि नैतिकता की दुहाई देने वाले श्री कुमार चुनावी मैदान में आना चाहिए तब उन्हें पता चल जाएगा कि कितने लोग उनके साथ है। श्री यादव ने श्री कुमार के इस्तीफे के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्हें चुनौती देते हुये कहा, “नैतिकता और भ्रष्टाचार की दुहाई देने वाले श्री कुमार को चुनाव में आना चाहिए। उन्हें पता लग जायेगा कि भ्रष्टाचार और नैतिकता की लड़ाई में कितने लोग उनके साथ हैं।” राजद अध्यक्ष ने सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के समर्थन की घोषणा पर एक अन्य ट्वीट में कहा, “बिहार में महागठबंधन को भाजपा के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ बहुमत मिला था। अब उसी भाजपा के समर्थन से श्री कुमार सरकार चलाकर नैतिकता का नया रिकॉर्ड स्थापित करेंगे।” उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनके उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग को लेकर राज्य में छिड़े सियासी घमासान के बीच जहां राजद दो टूक शब्दों में कहता रहा कि तेजस्वी किसी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे वहीं जदयू ने उन्हें जनता के बीच जाकर लगे आरोपों का तथ्यपरक जवाब देने की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: