राजद ने जदयू की शर्तों को ठुकराकर नीतीश को चुनौती दी है : सुशील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 जुलाई 2017

राजद ने जदयू की शर्तों को ठुकराकर नीतीश को चुनौती दी है : सुशील

lalu-challenege-nitish-said-sushil-modi
पटना 15 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जनता दल यूनाइटेड(जदयू) की सभी तीन शर्तों को ठुकराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है। श्री मोदी ने यहां कहा कि राजद ने जदयू की सभी तीन शर्तों को ठुकराकर यह साफ कर दिया है कि न तो उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा देंगे, न राजद अध्यक्ष अपनी बेनामी सम्पति का खुलासा करेंगे और न ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग के आरोपों का बिन्दुवार तथ्यात्मक जवाब देंगे। दूसरी ओर राजद कोटे के सभी मंत्रियों से इस्तीफा दिलाने की धमकी देकर मुख्यमंत्री के अधिकार को ही चुनौती दे दी गयी है। ऐसे में एक बार फिर गेंद श्री नीतीश कुमार के पाले में आ गयी है। भाजपा नेता ने कहा कि अपेक्षा थी कि श्री तेजस्वी यादव अपने ऊपर लगे आरोपों का बिन्दुवार जवाब देते हुए बतायेंगे कि डिलाईट मार्केटिंग को पटना में तीन एकड़ जमीन कैसे मिली, वह जमीन उनके कब्जे में कैसे आई, उस पर बन रहे 750 करोड़ के मॉल के वे मालिक कैसे बने, दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का चार मंजिला मकान तथा करीब एक दर्जन शेल कम्पनियों को उन्होंने किस तरह से हासिल किया लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं है इसलिए ‘बदले की भावना से कार्रवाई की गई है’ का राग अलाप रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: