लिली सिंह यूनिसेफ की नयी वैश्विक सद्भावना दूत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 जुलाई 2017

लिली सिंह यूनिसेफ की नयी वैश्विक सद्भावना दूत

lily-singh-is-new-global-ambassador-of-unicef
नयी दिल्ली 15 जुलाई, सुपरवूमैन के नाम से प्रसिद्ध भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री, कॉमेडियन और लेखिका लिली सिंह को आज यूनीसेफ ने अपनी नयी सद्भावना दूत नियुक्त किया, यूनीसेफ के यहां आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 28 वर्षीय सुश्री सिंह को नयी वैश्विक सद्भावना दूत घोषित किया गया। इसके साथ ही सुश्री सिंह अब यूनिसेफ के अन्य कई सद्भावना दूत डेविड बेकैम, ओर्लान्डो ब्लूम, जैकी चैन, मुज़ून, अल्मेल्लेहान, डैनी ग्लोवर, लियाम नीसन, प्रियंका चोपड़ा, रिकी मार्टिन और शकीरा जैसों की महत्वपूर्ण सूची में शामिल हाे गयीं हैं। सुश्री सिंह के यूट्यूब पर एक करोड 10 लाख फॉलोअर हैं और इसे दो अरब से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस साल उन्होंने अपनी पुस्तक अंतरराष्ट्रीय और न्यूयाॅर्क टाइम्स की बेस्ट सेलिंग ‘बुक हाउ टू बी ए बॉसे’ जारी की है और हाल में उन्होंने एचबीओ की फिल्म ‘फारेनहाइट 451’ में भूमिका निभाई है। इसके साथ-साथ उन्हें फोर्ब्स मैगज़ीन की मनोरंजन श्रेणी में सर्वाधिक प्रभावित करने वालों की सूची में प्रथम स्थान दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: