मधुबनी : जमैला गाँव से हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को ग्रामीणों ने अश्रुपूरित विदाई दी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 जुलाई 2017

मधुबनी : जमैला गाँव से हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को ग्रामीणों ने अश्रुपूरित विदाई दी।

madhubani-hz-pilgrim-depart
अंधराठाढी/मधुबनी ( मोo आलम अंसारी) अंधराठाढी। शनिवार को  प्रखंड के जमैला गाँव से हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को ग्रामीणों ने अश्रुपूरित विदाई दी। विदाई में शामिल गाँव के सभी जाति व धर्म के लोगों ने मंगलमय यात्रा की कामना की। सौभाग्यशाली हज यात्रियों में मो. ईलयास, मो. हेदायातूल्ल्ह, मरियम खातून आदि  हैं। हज यात्रियों को विदाई देने के लिये दरभंगा जिला के वरीय समाहर्ता मो. निसार अहमद भी मौके पर मौजूद थे। मुस्लिम धर्म में नेकी के बहूत सारे काम हैं जिस में हज यात्रा सब से पवित्र माना जाता है। इस्लाम के विद्वानों के अनुसार अल्लाह ने फरमाया जिस आदमी के उपर हज फर्ज हो जाए और वह हज नहीं करता है तो अल्लाह ताला उसे गुनाहगारों की सफ़ में दाखिल करता है। मौके पर मौजूद जमैला गाँव के मौलाना सुल्तान अहम काश्मी फरमाते हैं की बहुत ही खुशकिस्मत है वह शख्स जो नबी की जियारत यानी हज करने मदीना शरीफ जाते हैं। इस यात्रा में शामिल श्रद्धालु पवित्र स्थानों की जियारत एवं हज को अदा कर के अल्लाह को राजी कर के अपने वतन को वापस आते  हैं। एक हाजी का हज करने के बाद दूसरा जन्म होता है। हज़ करने के बाद  उनका दिल साफ हो जाता है और हाजियों ने मदीना पहुँचने के बाद पूरी क़ायनात के लोगों के लिए दुआ मांगते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: