मधुबनी जिला प्रशासन शहर की नारकियता के लिए गंभीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2017

मधुबनी जिला प्रशासन शहर की नारकियता के लिए गंभीर

madhubani-officials-serious-on-madhubani-kanal-jam
मधुबनी : सदर अस्पताल में लगातार हो रहे जल जमाव को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. सदर अस्पताल कर्मी व आने वाले मरीजों को इस परेशानी से निजात दिलाने के दिशा में जिला पदाधिकारी व विभाग ने कवायद शुरू कर दिया है. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पटना से ड्रेनेज के आये अभियंता व एसडीओ अभिलाषा नारायण शर्मा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया व जल निकासी को लेकर व्यापक योजना बनाने का निर्देश दिया. मास्टर प्लान के तहत होगा जल समस्या का निदान. सदर अस्पताल के जल समस्या से निजात के लिए मास्टर प्लान बनाया जायेगा. जिसके तहत ड्रेनेज सिस्टम के द्वारा जल निकासी का प्लान बनाया जायेगा. सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में डीएम ने स्वयं जल जमाव की फोटोग्राफी की.  वहीं ड्रेनेज के अभियंता ने जल निकासी के लिये संभावित नालों, जगहों व ड्रेनेज सिस्टम लगाने को ले व्यापक तौर पर पूरे परिसर का निरीक्षण भी किया. हालांकि  अस्पताल परिसर में जल जमाव होने के कारण इसमें अधिकारियों को परेशानी भी हुई. 


अन्य वार्डों का भी लिया जायजा. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का मुख्य परिसर, इएनटी, टीबी, कालाजार वार्ड, डीआईओ कार्यालय, जिला दवा भंडार का भी निरीक्षण किया.  ज्ञात हो कि जल निकासी नहीं होने के कारण पूरे परिसर में जल-जमाव की समस्या है. अस्पताल परिसर के जल निकासी को लेकर डीएम काफी गंभीर है. इससे पूर्व भी डीएम ने सदर अस्पताल के निरीक्षण क्रम में जल-जमाव की समस्या से रू ब रू हुए थे और उन्होंने इसके समस्या का समुचित निदान के लिए आश्वासन भी दिया था. बारिश होने के कारण इन दिनों सदर अस्पताल के पूरे परिसर में जल जमाव है. ओपीडी आने जाने वाले मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं सीएस को भी अपने कार्यालय में जाने में दिक्कत हो रहा है. इसी प्रकार एएनएम स्कूल परिसर में भी जल जमाव है.  इधर, जल जमाव के कारण सदर अस्पताल में कचड़ा व अन्य अपशिष्ट पदार्थ के सड़ने से सरांध निकल रहा है. जिससे लोगों को रहने में भी दिक्कत हो रही है.  

कोई टिप्पणी नहीं: