बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक तबादले, सात कलेक्टर बदले गए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जुलाई 2017

बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक तबादले, सात कलेक्टर बदले गए

mega-administrative-change-in-bihar
पटना 31 जुलाई, बिहार में नीतीश सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बाद ही प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुये आज सात जिलाधिकारी समेत 20 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का तबादला कर दिया जबकि सात अन्य को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यहां जारी अधिसूचना के अनुसार, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह को स्थानांतरित कर बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी का कार्यपालक निदेशक बनाये जाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी अनुपम कुमार को स्थानांतरित कर राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है। साथ ही उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसी तरह भोजपुर के जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव को स्थानांतरित करते हुये पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का विशेष सचिव और नवादा के जिलाधिकारी मनोज कुमार को स्थानांतरित कर शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया। वहीं, बक्सर के जिलाधिकारी रमण कुमार को स्थानांतरित करते हुये पूर्वी चंपारण का जिलाधिकारी, बांका के जिलाधिकारी देओर नीलेश रामचंद्र को पश्चिम चंपारण का जिलाधिकारी तथा लखीसराय के जिलाधिकारी सुनील कुमार को स्थानांतरित कर सामाजिक सुरक्षा एवं नि:शक्तता, समाज कल्याण विभाग का अपर सचिव सह निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर सचिव राहुल रंजन महिवाल को स्थानांतरित करते हुये ग्रामीण विकास विभाग का अपर सचिव और शिक्षा विभाग के अपर सचिव मनीष कुमार को स्थानांतरित कर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। वहीं, हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक साकेत कुमार को भवन निर्माण विभाग के अपर सचिव एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।



अधिसूचना के अनुसार, भागलपुर के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुये लखीसराय का जिलाधिकारी, बिहारशरीफ के नगर आयुक्त कौशल कुमार को नवादा का जिलाधिकारी, गया के उप विकास आयुक्त संजीव कुमार को भोजपुर का जिलाधिकारी और नालंदा के उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार को स्थानांतरित कर बांका का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह भोजपुर की उप विकास आयुक्त इनायत खान को स्थानांतरित करते हुये पर्यटन विभाग में संयुक्त सचिव, कटिहार के उप विकास आयुक्त को बक्सर का जिलाधिकारी और राज्यपाल के प्रधान सचिव ई. एल. एस. एन. बाला प्रसाद को स्थानांतरिक कर सामान्य प्रशासन विभाग में विभागीय जांच आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है। गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी को अल्पसंख्य कल्याण विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अधिसूचना के अनुसार, राजस्व पर्षद के अपर सदस्य के. के. पाठक को स्थानांतरित करते हुये खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार और वित्त विभाग (संसाधन) के सचिव एच. आर. श्रीनिवास को राजस्व पर्षद के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव के. सेंथिल कुमार को स्थानांतरित करते हुये श्रम संसाधन विभाग का अपर सचिव और राजस्व पर्षद के सचिव राजेश कुमार को स्थानांतरित कर भागलपुर प्रमंडल का नया आयुक्त बनाये जाने के साथ ही मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की अपर मिशन निदेशक डॉ. प्रतिमा एस. कुमार वर्मा को वाणिज्य कर विभाग (वस्तु एवं सेवा कर-जीएसटी) का अपर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं पश्चिमी चंपारण के उप विकास आयुक्त राजेश मीणा को स्थानांतरित करते हुये बिहार राज्य जल पर्षद का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: