महबूबा ने इस्लाम पर बयान को लेकर की दलाई लामा की सराहना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जुलाई 2017

महबूबा ने इस्लाम पर बयान को लेकर की दलाई लामा की सराहना

mehbooba-praises-dalai-lama-for-his-statement-on-islam
लेह, 30 जुलाई, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के उस बयान की आज सराहना की जिसमें उन्होंने मुसलमानों पर आतंकवादी का ठप्पा लगाने वाले लोगों की कड़ी आलोचना की है। दलाई लामा वार्षिक बौद्ध समारोह के सिलसिले में यहां पहुंचे हुए हैं। सुश्री मुफ्ती ने यहां उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए दलाई लामा के बयान को लेकर उनकी सराहना की। दलाई लामा ने हाल ही में एक बयान में उन लोगों की कड़ी आलोचना की थी जो मुसलमानों पर आतंकवादी होने का ठप्पा लगाते हैं। उन्होंने लोगों से सौहार्द और बंधुत्व का रास्ता अपनाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने ऊंचे व्यक्तित्व द्वारा इस तरह का बयान दिया जाना वक्त की जरूरत है और इससे दलाई लामा की अद्भुत आध्यात्मिक महिमा प्रतिबिंबित होती है। । मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की विविधतापूर्ण संस्कृति पर प्रकाश डाला और इसे विभिन्न मान्यताओं एवं संस्कृतियों का निवास बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी धर्मों और समुदायों के लोग सौहार्द और भाईचारे के साथ रहते हैं। उन्होंने दलाई लामा के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर दलाई लामा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने श्री मुफ्ती की जन-जन तक पहुंच की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वह राज्य को हर मुश्किल में बाहर निकाल लेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: