लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई की जांच से मंत्री ने खोया मानसिक संतुलन : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 जुलाई 2017

लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई की जांच से मंत्री ने खोया मानसिक संतुलन : भाजपा

minister-lost-mental-level-bjp
पटना 24 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद)नेता और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई)के बारे में दिये गये आपत्तिजनक बयान को दुभाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के खिलाफ ब्यूरो की छापेमारी और जांच से घबराकर मंत्री ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने आज यहां कहा प्रो. चन्द्रशेखर ने इस तरह के बयान देकर संवैधानिक पद की गरिमा को धूमिल कर दिया है। सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्था की कुत्ते से तुलना करना मंत्री के मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है। सीबीआई जैसी सर्वाधिक महत्तवपूर्ण संवैधानिक संस्था के खिलाफ बयान देकर उसे कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। डॉ. कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन मंत्री द्वारा ऐसे आपत्तिजनक शब्द का प्रयाग करना दर्शाता है कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग की जांच से राजद के नेता एवं मंत्री अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजद के नेता एवं मंत्री राजद अध्यक्ष श्री यादव के इशारे पर ऐसे बयान दे रहें हैं। वे राजद सुप्रीमो को खुश करने की कोशिश में अपने पद एवं उसकी गरिमा को धूमिल कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में अनाप-शनाप बयान देने की होड़ इस कदर लगी है कि आपदा प्रबंधन मंत्री को सूबे में आई बाढ़ जैसी भीषण आपदा का भी ख्याल नहीं है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की बजाए मंत्री भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे अपने नेताओं का सहयोग करने में व्यस्त हैं। डाॅ. कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस तरह के बयान देने वाले बेलगाम मंत्री को अविलम्ब बर्खास्त कर उनपर उचित कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के अमर्यादित बयान देने के लिए प्रो. चंद्रशेखर को सीबीआई जैसी महत्तवपूर्ण संस्था से माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि राजद विधायक दल के नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन के घटक दलों राजद और जनता दल यूनाईटेड में जारी बयानबाजी के बीच प्रो. चंद्रशेखर ने कल कहा था कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में सीबीआई को तोता बताने वाले भाजपा ने अब इसे कुत्ता बना दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: