संभवत: जेल में हैं इराक में लापता 39 भारतीय : सुषमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 जुलाई 2017

संभवत: जेल में हैं इराक में लापता 39 भारतीय : सुषमा

missing-indians-are-probably-in-badush-jail-in-iraq-says-sushma-swara
नयी दिल्ली 16 जुलाई, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि इराक में दोबारा कब्जे में लिए गए मोसुल क्षेत्र से लापता 39 भारतीय संभवत बादुश में एक जेल में बंद हैं। श्रीमती स्वराज ने विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह और एम जे अकबर की मौजूदगी में उस समय यह बात कही, जब लापता भारतीयों के कुछ रिश्तेदार उनसे मिलने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह श्री सिंह इराक की यात्रा पर गए थे और उस दौरान उन्हें बताया गया कि लापता भारतीय संभवत: बादुश में एक जेल में बंद हैं। दस जुलाई को मोसुल पर इराक की सेना ने फिर कब्जा कर लिया था। सरकार ने श्री सिंह को इरबिल भेजा था और वह बगदाद भी गए थे, जहां उन्होंने लापता भारतीयों का पता लगाने में सहयोग करने के बारे में श्रीमती स्वराज का पत्र इराक के विदेश मंत्री इब्राहीम अल जाफरी को सौंपा था। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने भी श्रीमती स्वराज से इस संबंध में मुलाकात की थी और उनसे बंधक भारतीयों और उनके परिजनों के प्रति अपनी चिंता जतायी थी। सरकार ने 13 जुलाई को कहा था कि वह इराक में लापता 39 भारतीयों का बड़ी गंभीरता से उच्च स्तर पर पता लगाने में जुटी हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा है कि सरकार ने इराकी अधिकारियों से भी अनुरोध किया था कि वे न केवल लापता 39 भारतीयों बल्कि अन्य भारतीयों की गतिविधियों के बारे में भी हवाई अड्डों को चौकस कर दें। 

कोई टिप्पणी नहीं: