मोदी उद्योगपतियों को जल, जंगल और खदानें दे रहे हैं : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जुलाई 2017

मोदी उद्योगपतियों को जल, जंगल और खदानें दे रहे हैं : राहुल गांधी

/modi-is-giving-water-forest-and-mines-to-industrialists--rahul
जगदलपुर, 29 जुलाई,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे उद्योगपतियों को जल, जंगल और खदानें दे रहे हैं और उद्योगपति उनकी मार्केटिंग में लगे हुए हैं श्री गांधी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (भाराछासं) के 'आमचो हक' कार्यक्रम में छात्रों से संवाद करते हुए यह आरोप लगाया। उन्होंने छात्रों से बस्तर के जल-जंगल-जमीन की बात की और उनके निशाने पर थी देश और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बस्तर पर अगर किसी का हक है तो सिर्फ और सिर्फ आदिवासियों का। छत्तीसगढ़ के जल-जंगल-जमीन से आदिवासियों को बेदखल कर उद्योगपतियों को बेचने का काम किया जा रहा है। इसका फायदा उद्योगपति और भाजपा सरकार उठा रही है। कार्यक्रम में श्री गांधी ने छात्रों से पूछा आज बस्तर के भीतर इतनी अशांति क्यों है, क्यों आज भी बस्तर में हिंसा है, क्यों आदिवासियों को अपने हक के लिए लड़ना पड़ रहा है, क्यों बस्तर के भीतर लड़ाई जारी है। उन्होंने पूछा कि बस्तर में लड़ाई होने से किसका फायदा होता है। किसी ने कहा नक्सलवाद का, किसी ने जवाब दिया भाजपा और किसी ने कहा बस्तर में लड़ाई होने से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है। छात्रों के इस जवाब में राहुल गांधी ने हां में हां मिलाते हुए कहा कि यही सच है। आप सब बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, इसलिए भाजपा की सरकार बनती है। भाजपा और आरएसएस वाले चाहते ही हैं कि बस्तर में लड़ाई होती रहे, नक्सलवाद कभी खत्म ही नहीं हो और वे इसका राजनीतिक फायदा उठाते रहें। श्री गांधी ने कहा कि बस्तर हिंदुस्तान में सबसे अमीर है और यहां के आदिवासी देश में उतने ही गरीब हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक मात्र लक्ष्य है आदिवासी आपस में लड़ते रहे, मरते रहे। यही आज बस्तर के भीतर हो रहा है। श्री गांधी बस्तर के दो दिवसीय दौरे पर कल शाम चार बजे यहां पहुंचे थे

कोई टिप्पणी नहीं: