झारखंड में तीन दिन तक मॉनसून सक्रिय रहेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 जुलाई 2017

झारखंड में तीन दिन तक मॉनसून सक्रिय रहेगा

monsoon-active-jharkhand-for-3days
रांची 23 जुलाई, झारखंड में आज से तीन दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा। मौसम विज्ञान के निदेशक बी. के. मंडल ने आज यहां बताया कि वर्तमान में अपर एयर साईक्लोनिक सकुर्लेशन पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र तथा उसके आस-पास स्थित है जिसका उर्ध्वाधर विस्तार 7.6 किलोमीटर है। अपर एयर साईक्लोनिक के प्रभाव से अगले 24 घंटे में कम दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसकी वजह से अगले तीन दिनों तक झारखंड में मॉनसून सक्रिय रहेगा तथा सभी स्थानों पर दो से छह सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है। श्री मंडल ने बताया कि 23 जुलाई को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसांवा जिले में एक-दो स्थानाें पर भारी बारिश होने की संभावना है जबकि राज्य के कुछ स्थानों पर भी पर बारिश का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को दक्षिण पूर्वी, उत्तरी और मध्य झारखंड के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को राज्य के एक-दो स्थानों पर सात से 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: