समर्थन मांगने के लिये मीरा का नीतीश से मिलना स्वाभाविक : सदानंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जुलाई 2017

समर्थन मांगने के लिये मीरा का नीतीश से मिलना स्वाभाविक : सदानंद

natural-to-ask-support-to-nitish-sadanand-singh
पटना 03 जुलाई, बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिये विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार से समर्थन मांगने के लिये मिलना स्वाभाविक है । श्री सिंह ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार भले ही बिहार के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की हो लेकिन श्रीमती कुमार भी उनसे समर्थन मांगने के लिये छह जुलाई को मिलेंगी । उन्होंने कहा कि ऐसे भी चुनाव के समय उम्मीदवार समर्थन मांगने के लिये मतदाताओं से अनुरोध करता ही है । कांग्रेस नेता ने कहा कि श्रीमती कुमार बिहार की बेटी हैं और अभी वह याचक की भूमिका में हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार का रूख जो भी हो उसके अनुसार वह फैसला लेंगे लेकिन समर्थन के लिये अनुरोध करने में कोई बुराई नहीं है । उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस के साथ मुख्यमंत्री श्री कुमार की नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड(जदयू) तथा राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के साथ महागठबंधन की सरकार चल रही है । श्री सिंह ने कहा कि श्रीमती कुमार केन्द्र में मंत्री रहने के अलावा लोकसभा की अध्यक्ष भी रही हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ उनके (मीरा कुमार) संबंध अच्छे रहे हैं । उन्हें उम्मीद है कि श्रीमती कुमार के अनुरोध पर मुख्यमंत्री श्री कुमार जरूर गौर करेंगे । उल्लेखनीय है कि छह जुलाई को श्रीमती मीरा कुमार बिहार के दौरे पर आ रही हैं और इस दौरान वह कांग्रेस विधायकों के साथ ही अन्य समर्थक दलों के विधायकों से भी मुलाकात करेंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: