झारखंड में एक क्लिक पर मिलेगी भूमि संबंधी जानकारियां: बाउरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जुलाई 2017

झारखंड में एक क्लिक पर मिलेगी भूमि संबंधी जानकारियां: बाउरी

one-click-and-land-detail-jharkhand
डालटनगंज 31 जुलाई,  झारखंड के भू-राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि राज्य सरकार भू-राजस्व विभाग के डिजिटलाइजेशन के लिए संकल्पित है और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है ।श्री बाउरी ने आज यहां समाहरणालय स्थित बंदोवस्त कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए दावा किया कि बहुत जल्द विभाग का डिजिटलाइजेशन का काम पूरा हो जायेगा और लोगों को एक क्लिक पर भूमि संबंधी सभी जानकारियां कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि बंदोवस्त कार्यालय में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है और इसके लिए बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी।  समारोह में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि पलामू जिले में पदाधिकारियों और कर्मचारियों की कमी के कारण सर्वे का कार्य काफी पीछे चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा में काफी सुधार हुआ है और सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा की व्यवस्था की गयी है। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य में जल्द ही दस हजार नर्सों की बहाली की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार डाक्टरों की कमी को भी दूर करने पर विचार कर रही है। इस मौके पर पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार, सदर एसडीओ नन्दकिशोर गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: