पाकिस्तान 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करे : भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

पाकिस्तान 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करे : भारत

pakistan-must-follow-the-norms-of-ceasefire-agreement-2003
नयी दिल्ली 20 जुलाई (वार्ता) भारत ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में बताया है कि जम्मू कश्मीर में उसकी आेर से की जा रही फायरिंग अातंकवादियों को कवर फायर है और उसे 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करते हुए गोलाबारी तुरंत बंद करना चाहिये। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह को कल और आज तलब किया गया और उन्हें भारत की ओर से होने वाली कथित गोलाबारी पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि भारत ने भी पाकिस्तान को लिखित में दो टूक शब्दों में बता दिया है कि नियंत्रण रेखा पर फायरिंग भारत की ओर शुरू नहीं हुई है। पाकिस्तान की चौकियों से फायरिंग शुरू हुई है और वहां आतंकवादियों की मौजूदगी भी देखी गयी है। यानी पाकिस्तानी चौकियों से उन्हें कवर फायर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल पाकिस्तान की ओर से 240 बार संघर्षविराम उल्लंघन हुअा है जिनमें अनेक नागरिक एवं सैनिक शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सलाह है कि वह 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करे तथा सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर शांति एवं स्थिरता बनाये रखे।

कोई टिप्पणी नहीं: