सिवरेज पानी के प्रबंधन के लिए बनेगी योजना : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 जुलाई 2017

सिवरेज पानी के प्रबंधन के लिए बनेगी योजना : नीतीश

planing-for-seever-nitish-kumar
पटना 19 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि सिवरेज पानी के कुशल प्रबंधन के लिए राज्य में शीघ्र ही योजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कृषि विभाग के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा एवं प्रस्तुतीकरण के लिए यहां हुई बैठक के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिवरेज पानी के कुशल प्रबंधन के लिए योजना तैयार की जाये। उन्होंने कहा कि योजना तैयार हो जाने से इस पानी का सही उपयोग हो सकेगा। श्री कुमार ने कहा कि सरकार राज्य में जैविक कृषि को महत्व दे रही है और ऐसे में सिवरेज पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में देश में तीसरे स्थान पर है। यदि सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में ध्यान दिया जाय तो राज्य अपनी रैंकिंग सुधार कर द्वितीय स्थान पर आ सकता है। उन्होंने सब्जी की खेती पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री को बैठक में कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तार से प्रस्तुतीकरण दी। इस दौरान कृषि रोड मैप से संबंधित अद्यतन प्रगति, खरीफ फसल आच्छादन, वर्षापात, आकस्मिक फसल योजना, डीजल अनुदान वितरण तथा अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस मौके पर कृषि मंत्री रामविचार राय, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीष चन्द्रा एवं मनीष कुमार वर्मा, सचिव वित्त (व्यय) एच. आर. श्रीनिवास सहित कृषि विभाग के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: