नये कलाकारों को मौका देना चाहती है प्रियंका चोपड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 जुलाई 2017

नये कलाकारों को मौका देना चाहती है प्रियंका चोपड़ा

priyanka-chopra-wants-to-give-chance-to-new-artist
मुंबई, 15 जुलाई, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा अपनी निर्मित फिल्मों के जरिये नये प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देना चाहती है। प्रियंका इन दिनों फिल्म प्रॉडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं। प्रियंका के प्रॉडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स की मराठी फिल्म ‘काय रे रासकला’ रिलीज़ के लिए तैयार है। प्रियंका ने कहा, “यह क्षण मेरे लिए बहुत खास है। हमारी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है। हमने अपना प्रॉडक्शन हाउस नए कलाकारों को मौका देने के लिए बनाया है। मेरे लिए यह बहुत जरूरी है कि प्रतिभाशाली ऐक्टर्स को मौका दिया जाए। ” प्रियंका ने कहा, “हमारे देश में काफी प्रतिभाशाली ऐक्टर्स हैं। मैं रीजनल सिनेमा को भी ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर ले जाना चाहती हूं। जब मैं ‘मैरी कॉम’ की शूटिंग के लिए असम गई थी तब मैंने देखा कि भारत के उस हिस्से को हम अभी तक इग्नोर करते रहे हैं। इसलिए हम बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी जैसी कई भाषाओं में फिल्में बना रहे हैं। हमारी हिंदी और इंग्लिश फिल्में बनाने की भी योजना है।

कोई टिप्पणी नहीं: