दूसरे दिन भी रहा मैराथन बैठकों का दौर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 जुलाई 2017

दूसरे दिन भी रहा मैराथन बैठकों का दौर

round-of-marathon-meetings-remained-the-second-day
जयपुर 22 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज दूसरे दिन भी संगठन को अजेय बनाने के लिये पार्टी पदाधिकारियों को टिप्स दिये वहीं सत्ता के कामकाज के संबंध मेंं सांसदों विधायकों के साथ बैठक कर फीड बैक लिया। तीन दिवसीय प्रदेश प्रवास पर आये श्री शाह ने आज दूसरे दिन भी मैराथन बैठकें ली और सत्ता एवं संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिये पदाधिकारियों और सत्ता से जुडे लोगों के साथ मंत्रणा की । श्री शाह आज अपराह्न बाद दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा दिये जा रहे भोज में भाग लेने के लिये वायुयान से वापस दिल्ली चले गये हालांकि उनका कल वापस आने का कार्यक्रम है। उन्होंने आज अपने कार्यक्रम की शुरूआत साधु संतो के साथ की और उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उनके विचार जाने। इसके बाद वे सीधे बीजेपी ऑफिस पहुंचे। जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मंडल , प्रकल्प , मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली । बैठक के बीच ही सांसद सांवरलाल जाट की तबीयत खराब होने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अमित शाह ने पत्रकारों से बातचीत की और पार्टी को अजेय बनानने के लिये बूथ स्तर पर किये जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री शाह को आज भी यहीं रहना था लेकिन राष्ट्रपति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिये वह अपराह्न बाद दिल्ली चले गये हालांकि उनका कल फिर यहां आने का कार्यक्रम है।

कोई टिप्पणी नहीं: