सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 जुलाई 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जुलाई

 वृक्ष बचेगें तो जीवन बचेगा-श्री चैहान
  • मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने छीपानेर में किया पौधरोपण

sehore news
सीहोर 02 जलाई, अंधाधंुध औधोगिकीकरण तथा वनों की अवैज्ञानिक ढंग से कटाई के कारण धरती का तापमान लगातार बढ रहा है। ग्लेषियर पिघल रही है। वैज्ञानिकों का ऐसा अनुमान है कि सन् 2050 तक धरती का तापमान दो डिग्री बढ जायेगा इससे मानव जीवन खतरे में पड जायेगा। इससे बचने का एक ही उपाय है कि धरती पर अधिक से अधिक संख्या में पेड लगाये जाये तथा उनकी सुरक्षा सुनिष्चित की जाय। इस आषय के उद्गार मुख्य मंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने आज सीहोर जिले के छीपानेर में नर्मदा नदी के दोनों तटों पर सघन वृक्षारोपण हेतु आयोजित समारोह में व्यक्त किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के समय यह संकल्प लिया गया था कि नर्मदा के दोनों तटों पर सघन वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा भी आज प्रदेष की जनता पूरा कर रही है। पेड लगाने के लिये जो जन सैलाब उमडा है वह हम सबको अभिभूत करने वाला है। श्री चैहान ने कहा आज प्रातः अमर कंटक में रूद्राक्ष का पौधा लगाकर अभियान की शुरूआत की गयी। प्रदेष में नर्मदा तट के किनारे बसे शहरों में पेड लगाने का अभियान आंरभ हुआ है वह हम सभी के लिये पे्ररणाप्रद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण कर हम नर्मदा की सेवा तो कर ही रहें है, साथ ही पृथ्वी पर जन जीवन की रक्षा के लिये भी अपना योगदान दे रहे है। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पाॅच पौधे लगाने चाहिए तथा उनकी रक्षा करने का दायित्व पूरा करना चाहिए। इन्होने कहा कि पेड सुरक्षित रहेंगे तो मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।

छीपानेर में उन्होने दादा घूनी वाले के आश्रम जाकर उन्हे अपने श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण जाटिया, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग कारपोरेषन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, विधायक सर्वश्री सुदेष राय, श्री रंजीत सिंह गुणवान, बडी संख्या में जन प्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा नर्मदा कंघार में आम का पौधा लगाया। इस मौके पर श्रीमती साधना सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियो संत-महात्माओ, समाज-सेवियो, सरकारी अधिकारी कर्मचारियो, विघार्थियो तथा बडी संख्या में गा्रमीणो ने फलदार पौधे लगाये। गौरतलब है कि जिले में बडी संख्या में वृक्षारोपण हेतु समस्त विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है।  जिले के 173 ग्राम पंचायतों के 344 ग्रामों के 2 हजार 783 वर्गकिलोमीटर में 25 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य के विरूद्व  27 लाख 17 हजार पौधरोपण किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: